
patrika
रतलाम. जल ही हर बंूद को बचाने के लिए पत्रिका समूह की ओर से लगातार चल रहे अमृतं जलम अभियान की रविवार को रतलाम शहर मेें भी शुरूआत हो गई। सैकड़ों की संख्या में जुटे भागीरथों के हाथों ने श्रमदान किया तो प्राचीन बावड़ी का वैभव फिर दमक उठा। लंबे समय से अनदेखी की मार झेल रही शास्त्रीनगर के सांई मंदिर परिसर की शिव बावड़ी अब बारिश के स्वागत को तैयार है, जोरदार बारिश से बावड़ी पानी से भर जाएगी। साफ और स्वच्छ परिसर बारिश के दौरान एक अलग ही नजारा लिए होगा। अब अब जरूरत इस श्रमदान के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाते हुए सभी जलस्रोतों तक पहुंचने की है, ताकि पानी की हर बंूद का संरक्षण कर हम जलसंकट को मात दे सकें। रविवार को शहर के नागरिकों ने कड़ी धूप और गर्मी के तेवरों को मात देकर अपना अभियान चलाया। वीडियो में देंखे, किस तरह हर हाथ बढ़ा और बावड़ी साफ हो गई।
पत्रिका का अभियान अमृत जलम अंतर्गत रतलाम में शास्त्री नगर स्थित साईं मन्दिर परिसर की बावड़ी में अभियान की शुरुआत हुई।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=563154987425379&id=788273131185988
Published on:
26 May 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
