
patrika
रतलाम.
रतलाम शहर के सबसे व्यस्त बाजार राममंदिर क्षेत्र में शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे फायरिंग का घटनाक्रम सामने आया है। फायर इस रोड पर मौजूद फायदा बाजार कंपाउंड में हुआ है। फायरिंग की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बाहर दुकानों पर खड़े लोग घटना स्थल की ओर भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही पुलिस का दल भी मौके पर रवाना हो गया। औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही शहर के स्टेशन रोड और कंट्रोल रूम से भी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके की ओर रवाना हो गया है। भारी भीड़ के बीच सड़क पर यातायात का लगातार जाम चल रहा है, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। शुरूआती जानकारी में पुलिस ने बताया कि फायरिंग की घटना की सूचना है, लेकिन फिलहाल जांच चल रही है, अभी अधिकृत तौर पर फायरिंग को लेकर कुछ नहीं कह सकते, वहीं प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बाजार वाले पहले तल से फायरिंग की आवाज आई है। इसके बाद लोग उस ओर भागे है, फिलहाल मौके पर पुलिस पूछताछ कर रही है।
Published on:
18 Oct 2019 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
