22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें VIDEO : #Ratlam में यहां हो रही खुलेआम ड्रग्स की बिक्री

मध्यप्रदेश के रतलाम में चौराहों से लेकर गलियों में ड्रग्स की हो रही बिक्री के खिलाफ पत्रिका की लगातार खबरों के बाद सैकड़ों की संख्या में युवक ड्रग्स के खिलाफ रोड पर उतर गए।

Google source verification

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में चौराहों से लेकर गलियों में ड्रग्स की हो रही बिक्री के खिलाफ पत्रिका की लगातार खबरों के बाद सैकड़ों की संख्या में युवक ड्रग्स के खिलाफ रोड पर उतर गए। रामबाबु शर्मा, आशीष सोनी, जनक नागल, विशाल वर्मा, राजेश कटारिया सहित कई युवाओं ने एक घंटे तक शहर के सबसे व्यस्त मार्ग दो बत्ती पर एक घंटे तक मौन धरना दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाका पहुंचे जिनको ज्ञापन दिया गया। युवाओं ने कहा कि जब सभी को पता है कि ड्रग्स कहां – कहां पर खुलेआम बिक्री हो रही है तो कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है। युवाओं ने आरोप लगाया कि नगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में कमजोर साबित हो रही है। इससे साफ साबित हो रहा है कि इनकी मिलीभगत है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा तक चाहते है कि ड्रग्स की बिक्री करने वालों को नेस्तनाबूत किया जाए, लेकिन लोकल स्तर पर पुलिस ऐसे अपराधियों के सामने असहाय साबित हो रही है। शहर में गांजा, ब्राउन शुगर, एमडी खुलेआम बिक्री हो रहा है।