रतलाम.मुख्यमंत्री ट्रॉफी जूनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में तीन लाख के इनाम के लिए और बॉडी के बादशाहत जमाने के लिए रविवार को देशभर के साढ़े चार सौ से ज्यादा शरीर साधक संगीत की धुन पर थिरकेंगे। आयोजन में महिला और दिव्यांग बॉडी बिल्डर भी होंगे जो इसका खास आकर्षक होंगे। इसके पहले शनिवार को स्पर्धा का उद्घाटन केबिनेट मंत्री डॉ. मोहन यादव ने रुद्र पैलेस में किया। स्पर्धा संयोजक पटेल ने अतिथि का मोमेंटो, शाल, श्रीफल से अभिनंदन किया।
ये रहे अतिथि
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के तत्वावधान में रतलाम डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डर्स की तरफ से हो रही मुख्यमंत्री ट्रॉफी 13वीं जूनियर, मास्टर्स, दिव्यांग, 4थी जूनियर महिला मॉडल फिजिक चैंपियनशिप के उद्घाटन के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व मप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव थे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल ने की। विधायक चेतन्य कश्यप, अंतरराष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे, अर्जुन आवार्डी टीवी पॉली, इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव हीरल सेठ की मौजूदगी में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया।