रतलाम. बड़ावदा निवासी श्याम पिता रमेशचंद्र अजमेरा की आत्महत्या के मामले में उसके पिता और समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात करके स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि हम पुलिस को पूरा सहयोग कर रहे हैं लेकिन जिस आरोपी का नाम है उसे अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है और वह खुलेआम घुम रहा है।
मृतक श्याम के पिता रमेशचन्द्र अजमेरा निवासी बड़ावदा ने समाजजनों के साथ एसपी को दिए ज्ञापन में कहा कि गत 1 मार्च को वित्तीय लेनदेन के दबाव में आकर सूदखोर और दबंग लोगों की धमकियों से घबरा कर पुत्र श्याम ने आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने श्याम के कमरे की तलाशी लेते हुए कमरे से सुसाइड नोट एवं उसका मोबाइल फोन व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। 5 मार्च तक स्थानीय पुलिस ने किसी भी तरह की कार्रवाई उक्त प्रकरण में नहीं की तो जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक ज्ञापन दिया तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें मुख्य आरोपी सुमित पिता धर्मचंद हींगड़ को बताया गया। आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है और उसके सह आरोपी भी खुले रूप से घूम रहे है।
सक्षम अधिकारी करे जांच
ज्ञापन में समाजजनों ने मांग की कि किसी भी वरिष्ठ सक्षम अधिकारी की देखरेख में शीघ्र जांच करवाइए ताकि अपराधी को अधिक दूर जाने से पहले गिरफ्तार किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में मृतक के पिता रमेशचंद्र अजमेरा के साथ ही रतलाम के भी समाजजन शामिल थे।