19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video : आज मंडी में होगी नीलामी, फिर दो दिन बंद

रतलाम। कृषि उपज मंडी आज से फिर शुरू होंगी, मंडी में क्रय विक्रय किया जाएगा, इसके बाद दो दिन मंडी फिर से बंद रहेगी , क्योंकि 23 सितंबर को माह का चौथा शनिवार बैंक बंद होने के कारण और 24 सितंबर को रविवार रहेगा। मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया कि कृषि उपज मंडी में शुक्रवार से नीलामी चालू रहेगी। व्यापारी एवं हम्माल-तुलावटी को सूचित कर दिया गया है।

Google source verification

22 सितंबर को अ्नाज मंडी प्रांगण, लहसुन-प्याज मंडी प्रांगण तथा उपमंडी नामली में नीलामी कार्य चालू रहेगा। 23 सितंबर को माह का चौथा शनिवार बैंक बंद होने के कारण और 24 सितंबर को रविवार होने के कारण अनाज मंडी प्रांगण, लहसुन-प्याज प्रांगण व नामली मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। हरी सब्जियों का क्रय विक्रय कार्य चालू रहेगा।

संभाग से आए आदेश
बुधवार शाम को अनाज व्यापारियों की मांगे पूरी होने के बाद ह़ड़ताल समाप्त कर दी गई, जबकि मंडी अधिकारी कर्मचारी पिछले चार दिनों से अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर डटे हुए थे। गुरुवार शाम को आऐ संभाग से आदेश के बाद मंडी में नीलामी कार्य चालू करने की सूचना जारी की गई।

मंडी टैक्स हुआ 1 प्रतिशत छाई खुशियां
मण्डी टैक्स 1त्न करने एवं निराश्रित शुल्क को यथावत 0.20त्न रखने, गोदामों के लीज प्रकरणों को सन् 2005 के नियमों के अनुसार सुलझाने पर सहमति प्रदान करने पर मंडी व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई। साथ ही सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल की घोषणा के साथ ही हड़ताल समाप्त कर दी गई।

ये रहे उपस्थित
दी ग्रेन ऐण्ड सिड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर, अनाज दलहन तिलहन महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं मंडी व्यापारी युवा संघ अध्यक्ष दिलीप मेहता ने मांगे पूरी होने पर हर्ष व्यक्त किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर कांतिलाल चौपड़ा, वर्धमान बर्डिया, डॉ. बीएल मेहता, मनोज जैन, अखिलेश नाहर, हितेश मेहता, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, संजय जैन, राजेश धुपिया, अमित मेहता, अभिषेक धुत, मनीष चौपड़ा अर्पित बाफना, पवन दवे, पवन पावैचा, राजेश राठौर, पवन माहेश्वरी, भगवती लाल राठौर, राघव परवाल, गौरव परवाल, मनीष मेहता महेश शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित थे।