
पलसोड़ा और पंचेड़ में चोरों का धमाल, कई घरों में ताले तोड़े
रतलाम/नामली। शहर में चोरी की वारदातों के बाद अब चोरों ने ग्रामीण क्षेत्रों का रुख किया है। नामली थाने के पलसोड़ा और पंचेड़ में बीती रात चोरों ने जोरदार धमाल किया। एक ही रात में इन दोनों गांवों में करीब १५ घरों के ताले तोड़ डाले। पलसोड़ा में तो वे कुछ ज्यादा नहीं ले जा सके लेकिन पंचेड़ में लाखों की चोरी की बात सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पंचेड़ में एक घर से एक लाख रुपए से ज्यादा का सामान चोरी गया है।
वाहन से आए थे बदमाश
पलसोड़ा में चोर वाहन से चोरी करने आए थे। गांव की एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वाहन साफ दिखाई दे रहा है। इसी वाहन से आठ से दस लोग गांव में आए थे। कुछ जगह इनके नंगे पैरों के निशान भी सामने आए हैं। गांव के कचरु राठौड़़ और प्रदीप व्यास ने बताया देर रात की यह घटना सुबह सामने आई। एक के बाद एक घर के ताले टूटने की जानकारी सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। अलग-अलग मोहल्लों से ताले टूटने की जानकारी सामने आती गई और ऐसा करते हुए यह संख्या १० तक पहुंच गई।
पलसोड़ा में इनके यहां टूटे ताले
गांव पलसोड़ा में जिनके मकानों के ताले टूटे उनमें वरदीचंद राठौड़, रामचन्द्र आंजना, सेवाराम आंजना, हीरालाल दरबार, रतनलाल व्यास, किशनलाल आंजना, अशोक टेलर, बाबूलाल सोनी, नागूलाल राठौड़ और बिहारी लाल पटेल के मकान के ताले सुबह टूटे मिले। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश नकदी और आभूषण चोरी के उ²ेश्य से आए लगते हैं क्योंकि ताले तोडऩे के बाद ये लोग घरों से सामान आदि कुछ नहीं ले गए। गांव के कचरू राठौड़ ने बताया कि ज्यादातर घरों के ताले टूटे हैं लेकिन उनके यहां से कुछ सामान चोरी नहीं गया है।
Published on:
23 Feb 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
