24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो : हिंदू यात्राओं पर पत्थर बरसाने वालों को यहां मिला तगड़ा जवाब

हाल ही के दिनों में हिंदू यात्राओं पर पत्थर बाजी की घटनाएं हुई है। इससे समाज में काफी आक्रोश है। ऐसे लोगों को रतलाम से संदेश देते हुए मुसलमानों ने तगड़ा जवाब दिया है। मध्यप्रदेश के रतलाम में सांवरिया जी के लिए जा रही यात्रा पर मुसलमानों ने मंच बनाकर जमकर फूल बरसाए। इतना ही नहीं....बस देखें खबर का पूरा वीडियो...

2 min read
Google source verification
देखें वीडियो : हिंदू यात्राओं पर पत्थर बरसाने वालों को यहां मिला तगड़ा जवाब

देखें वीडियो : हिंदू यात्राओं पर पत्थर बरसाने वालों को यहां मिला तगड़ा जवाब

रतलाम. हाल ही के दिनों में हिंदू यात्राओं पर पत्थर बाजी की घटनाएं हुई है। इससे समाज में काफी आक्रोश है। ऐसे लोगों को रतलाम से संदेश देते हुए मुसलमानों ने तगड़ा जवाब दिया है। मध्यप्रदेश के रतलाम में सांवरिया जी के लिए जा रही यात्रा पर मुसलमानों ने मंच बनाकर जमकर फूल बरसाए। इतना ही नहीं....बस देखें खबर का पूरा वीडियो...

पूरे देश के कई क्षेत्रों से इन दिनों धार्मिक यात्राओं पर पत्थर चलने की घटनाओं के बीच रतलाम में सांप्रदायिक एकता व सदभावना का संदेश मुस्लिमों ने दिया है। ग्रामीण अंचल से सांवरिया जी जा रही पैदल यात्रा जब शहर में आई तब जावरा रोड पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज एकत्रित हुआ व मंच बनाकर यात्रा पर जमकर फूल बरसाए गए। फूल बरसाने वालों ने कहा यही असल हिंदूस्तान है, जिसके लिए अंग्रेजों से लड़कर आजादी सभी ने मिलकर ली थी।

यहां से निकली सांवरिया जी की यात्रा

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर मऊ फंटा ग्राम अंबोदिया रेन मऊ से सांवलिया जी से 17 से 24 अप्रेल तक प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा 8 दिवसीय निकाली जा रही है। यात्रा में जयप्रकाश धाकड़, सरस्वती धाकड़, भगवती पाटीदार, कैलाश पाटीदार, डीपी धाकड़ सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। पैदल यात्रा के दौरान जब शहर के जावरा रोड पर यात्रा पहुंची तो इसमे शामिल भक्तों की खुशी का ठीकाना नहीं रहा।

रमजान का असल मकसद यही

असल में इन दिनों मुस्जिम समाज का पवित्र माह रमजान चल रहा है। यात्रा का स्वागत करने वालों का कहना था कि रमजान का असल उद्देश्य ही यही है कि खुदा को याद करते हुए उन सभी का सम्मान किया जाए जो आपके साथ है। यात्रा का स्वागत करने वालों में मजारे ए अमन कब्रस्तान कमेटी के सदर कादिर मकसूद अब्बासी, काजी खान मस्जिद के सदर इसरार ऐहमद तेहसीन, समाजसेवी शेरू पठान ने जावरा रोड स्थित दिलबहार स्टेशन चौराहे पर मंच बनाकर सांवरिया सेठ पैदल यात्रा का स्वागत किया।

छाछ से लेकर मिला ठंडा पानी

यात्रा में शामिल भक्तों को जावरा रोड पर फूल बरसाने वालों ने भक्तों के लिए न सिर्फ गर्मी से राहत के लिए ठंडे पानी का वितरण किया, बल्कि गर्मी में स्वास्थ्य के लिए मजबूत मानी जाने वाली छाछ का वितरण भी किया।

देश तोडऩे वालों को संदेश

रतलाम की पहचान सामाजिक सदभावना, सांप्रदायिक एकता वाले शहर की है। देश को जो लोग तोडऩा चाहते है, उनको फूल बरसाकर हमने संदेश दिया है कि उनके मंसबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

- शैरू पठान, यात्रा पर फूल बरसाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता

IMAGE CREDIT: patrika