
minister Vijay Shah controversial statement case
Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर देश-प्रदेश में विरोध बढ़ता नजर आ रहा है। विवादित बयानों को लेकर हर तरफ से घिरे विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। ये मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है। मंत्री पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठने लगी है। ऐसा ही एक शिकायती आवेदन मध्य प्रदेश पुलिस के पास पहुंचा है। इस आवेदन में एक अधिवक्ता ने मंत्री के बयान को शर्मनाक बताते हुए मंत्री पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले एक अधिवक्ता अमित कुमार पांचाल, पिता स्वर्गीय श्री एमएल पांचाल, शिवपुरी हाउस कम्पाउंड निवासी पुलिस के पास मंत्री विजय शाह की शिकायत का आवेदन लेकर पहुंचे। इस आवेदन में उन्होंने मंत्री पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में मध्य प्रदेश शासन के आदिमजाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने इंदौर की महू तहसील के रायकुण्डा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताते हुए कर्नल सोफिया का नाम लिए बिना सार्वजनिक रूप से दिए गए विवादित बयान का हवाला देते हुए, इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उनके बयान का वीडियो सुना और देखा जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। अधिवक्ता ने मंत्री के खिलाफ शिकायती आवेदन देते हुए विजय शाह के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल मंत्री विजय शाह ने एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर और पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की। लेकिन बदकिस्मती से उनकी जुबान ऐसी फिसली कि वे राष्ट्र की भाषा छोड़ धार्मिक विवाद पर उतर आए और राष्ट्र का सम्मान तक भूल गए।
अब उन्हें कड़ा विरोध झेलना पड़ रहा है, यहां तक कि अब उनकी कुर्सी भी खतरे में पड़ गई है। एमपी बीजेपी ही नहीं बल्कि केंद्र में पीएम मोदी से लेकर बड़े आलाकमान तक मंत्री जी के बयान पर सख्त नजर आ रहे हैं।
Updated on:
14 May 2025 12:49 pm
Published on:
14 May 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
