
रतलाम. रतलाम के जावरा के गांव लसूडिया जंगली में एक पटवारी के रुपए मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में पटवारी तहसीलदार के नाम से डराकर अप्रत्यक्ष रूप से रुपयों की मांग कर रहा है। साथ ही पटवारी द्वारा फरियादी को परेशान करने की भी बात सामने आ रही है। अब जब पटवारी की वसूली का ऑडियो वायरल हुआ है तो विभाग में हड़कंप मच गया है और तहसीलदार ने मामले की जांच की बात कही है।
पटवारी की वसूली की खुली पोल
पटवारी की वसूली का जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें पटवारी सुनील कुशवाहा लसूड़िया जंगली की रहने वाली सविता पोरवार के घरवाले से बातचीत कर रहा है। इसमें पटवारी सुनील कुशवाह कह रहा है कि तहसीलदार आपका पट्टा निरस्त करने के मूड में है अब अधिकारियों का अधिकारी कौन। आप पट्टे की पात्रता में नहीं आते। माना कि शासन ने आप को जमीन दे रखी है लेकिन अब शासन को लग रहा है कि जमीन देकर गलत किया है इसलिए इसे निरस्त करने के मूड में है। सामने वाला पावती के होने की भी बात कहता है। लेकिन पटवारी कहते हैं कि शासन की जमीन है शासन कभी भी ले लेगा। सामने वाला जब कहता है कि अब क्या करें तो पटवारी कहता है कि अधिकारी यानि तहसीलदार कह रहा है तो उस बात का ढक्कन बंद कर दो। फिर सविता के घरवालों से कहता है कि फिगर तो बहुत बड़ा हो जाएगा। जो ढाई लाख रुपयों का है। इसके बाद पटवारी कहता है कि सारी बातें फोन पर नहीं हो सकती।
वायरल ऑडियो-
तहसीलदार बोले- जांच कराएंगें
बड़ावदा तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया ने बताया कि पटवारी का ऑडियो सामने आया है जिसमें वह तहसीलदार के नाम से डराकर वसूली की मांग कर रहा है इसकी शिकायत जावरा तहसीलदार लीना जैन को कर दी गई है। सिसोदिया ने आगे बताया कि सागरमल इंदरमल और सविता पोरवाल का 60/2 जमीन पर काफी समय से अतिक्रमण है जिसका वह जुर्माना भी भरते हैं। अब यह पटवारी क्या मांग कर रहे हैं पूरे मामले की जांच होगी। ऑडियो के वायरल होते ही शिकायत जावरा तहसीलदार को भेज दी गई हैं। वहीं शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार लीना जैन ने पटवारी सुनील जैन को नोटिस जारी कर दिया है।
वायरल ऑडियो-
Published on:
25 Jan 2023 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
