24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें Video अब यह डाट की पुलिया देगी अंडरवाटर से गुजरने का अहसास

ऐसे चित्र बनाए गए जो वे अंडर वाटर सुरंग का अहसास कराने वाले हैं। समुद्र की थीम पर इन्हें बनाया गया है।

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Feb 12, 2023

रतलाम. सीमेंट कांक्रीट की नई सडक़ वाली डाट की पुल से होकर जाने वालों को अब अंडर वॉटर सुरंग के सफर जैसा अहसास होगा। ऐसा इसलिए कि रेलवे ने सडक़ निर्माण के साथ ही पुलिया के अंदर रंगरोगन करके आकर्षक चित्रकारी की है। इसमें ऐसे चित्र बनाए गए जो वे अंडर वाटर सुरंग का अहसास कराने वाले हैं। समुद्र की थीम पर इन्हें बनाया गया है।

गत 1 फरवरी से 12 दिन के लिए नवीनीकरण के लिए बंद किए गए डाट की पुलिया से आवागमन को रेलवे ने 11 दिन में काम पूरा करके 12वें दिन खोल दिया है। दोपहर बाद इस पुलिया के नीचे से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। पुलिया के रंगरोगन और नीचे की रेलवे के हिस्से की सडक़ बनाने में करीब साढ़े आठ लाख रुपए खर्च होने की बात रेलवे की तरफ से कही जा रही है।