7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रतलाम

देखें Video तरोताजा सुबह पर छिड़ी बांसुरी की तान तो सब बन गए हमराही

पत्रिका हमराह में जुटे शहरवासियों ने लिया आनंद, कहा इससे रहता है स्वस्थ शरीर और मन

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Jan 08, 2023

रतलाम. पत्रिका के हमराह की शुरुआत एक बार फिर से शहरवासियों के लिए हो गई है। इस रविवार की सुबह रोटरी गार्डन में बांसूरी की तान और योगा की मुद्राओं के साथ हुई तो लोगों ने तरोताजा महसूस करते हुए इसमें बढ़-चढक़र हिस्सेदारी की।

सदाबहार गीत गाकर मन मोह लिया

गिटार पर दिल्ली के जॉन जुलियन ने तान छेडक़र स्ट्रीट सिंगर की याद ताजा की तो हरिद्वार से योगा में डिग्री के बाद मास्टर कोर्स करने वाली कृतिका जोशी और भावना दिवेकर ने सदाबहार गीत गाकर मन मोह लिया। शर्मा म्यूजिक के सूर्यवंश शर्मा के निर्देशन में जयेश उपाध्याय ने बांसुरी सुरीली तान पर सभी को मोहित कर दिया। आचल नागल, जयेश उपाध्या, प्रसन्न दुबे, ध्रुपद शर्मा, सूर्यांश चंदाना, भावना दिवेकर की टीम ने अपनी संगती मंडली से ऐसा समां बांधा कि हर कोई इनके गानों पर गुनगुनाते हुए हमराह की मस्ती में डूब गया।

प्रमोद कुमार पाठक के अनवरत योगा भी

https://fb.watch/hVYzCTc_QW/l

रोटरी गार्डन में जीजी-जियाजी क्लब के प्रमोद पाठक और उनकी पत्नी इंदु पाठक ने तो अलग ही रंग जमाया। एरोब्रिक्स के साथ योगा और सूर्यनमस्कार करवाकर उन्होंने हमराह के साथियों में नया जोश भर दिया। इतनी उम्र के बाद भी इनके उत्साह को देखकर हर कोई अचंभित थे। 64 साल के सेवानिवृत्त एएसआई दयाकिशन यादव ने भी पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लेकर युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।