22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें VIDEO : रतलाम में बाहुबली के यहां चला बुलडोजर

जिले में जिन लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे है, उनको शिकायत के बाद हटाने की कार्रवाई जारी है। बुधवार दोपहर नामली फोरलेन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की दो बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Watch VIDEO: Bulldozer run at Bahubali place in Ratlam

Watch VIDEO: Bulldozer run at Bahubali place in Ratlam

रतलाम. जिले में जिन लोगों की जमीन पर अवैध कब्जे है, उनको शिकायत के बाद हटाने की कार्रवाई जारी है। बुधवार दोपहर को ग्रामीण एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने नामली फोरलेन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की दो बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटाया है।

एसडीएम गौड़ ने बताया सोमवार को शोभा पिता दुर्गा दंत उपाध्याय ने जनसुनवाई में आकर शिकायत की थी कि उनकी नामली में सर्वे नंबर 376/2 पर फोरलेन के समीप की भूमि पर बद्रीलाल राठौर ने 5 साल से कब्जा कर रखा है। कब्जा हटाने के लिए पूर्व में कहा गया तो डराता - धमकाता है। तहसीलदार से लेकर अन्य को शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत के बाद आवेदन को एसडीएम ग्रामीण को भेजा गया। दोपहर करीब 1 बजे बाद गौड़ दल - बल के साथ गए व अतिक्रमण को हटाकर भूमि स्वामी को कब्जा दिलाया। इस दौरान तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी आदि मौजूद रहे।