रतलाम. रतलाम विकास प्राधिकरण (आरडीए) की विभिन्न कॉलोनियों में जिन लोगों को भूखंड दिए गए हैं उन्हें अब भूमि स्वामी अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं। इसके लिए 20 मार्च से पांच दिन तक विशेष अभियान आरडीएम में शुरू किया जा रहा है।
आरडीए सीईओ संजीव केशव पांडेय ने बताया आरडीए ने गठन के बाद से अभी तक चार आवासीय योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। योजना में भूखंडों को 30 वर्ष की लीज पर आवंटित किए गए हैं। आवंटित भूखंडों को अब एक एकमुश्त लीज जमा करवाकर हितग्राहियों को भूमिस्वामी अधिकार देने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है।