24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखे Video पहले जमकर पैसों का दाव लगाया अब कैसे मुंह छिपाकर थाने में खड़े जुआरी

जुआं खेलते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को भी किया गिरफ्तार, जीआरपी की नजर में होने के बाद भी नहीं होती जीआरपी से कोई कार्रवाई

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Feb 22, 2023

रतलाम. औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक बार फिर से रेलवे कॉलोनी के पास से जुआं खेलते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ताशपत्ती, 50 हजार रुपए और पांच एंड्राइड और दो कीपेड वाले मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में आक्सीजन प्लांट के पीछे ये सभी ताशपत्ती से जुआं खेल रहे थे।

इन्हें किया गिरफ्तार
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया गिरफ्तार आरोपियों में हरीश पिता रीजूमल 49 निवासी मोहन टाकिज, जितेंद्र पिता कालूराम 24 निवासी आरपीएफ कॉलोनी, प्रवीण पिता नारायणसिंह 36 निवासी लक्ष्मणपुरा, ताहिर पिता अब्दुल करीम 54 निवासी कसाई मंडी, यूनुस पिता हनीफ खान 42 निवासी कालिका माता कॉलोनी, नासिर पिता नसरुल्ला खान 38 निवासी अर्जु्रननगर, संजय पिता गोविंदराम पाटीदार 38 निवासी इंद्रानगर और अरुण पिता हुकुमचंद खत्री 39 निवासी गांधीनगर हैं।

रेलवे क्वार्टर में धड़ल्ले से
दो माह पहले भी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने रेलवे के क्वार्टर से एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया था। इनसे एक लाख रुपए से ज्यादा बरामद किए गए थे। पुलिस की बुधवार की कार्रवाई भी रेलवे क्वार्टर में ही जुआरियों पर की गई है। थाना क्षेत्र का मामला होने से औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इसे अपने क्षेत्र में बताया है। सवाल यह है कि रेलवे के क्वार्टरों में लगातार जुआं-सट्टा चल रहा लेकिन जीआरपी ने आंखे मूंद ली है।