रतलाम. रेलवे बोर्ड में इंफ्रास्ट्रक्चर डायरेक्टर आरएन सुनकर का मानना है कि रतलाम रेल मंडल में अमरगढ़ – पंचपिपलिया सेक्शन में दो घंटे में 350 मिमी बारिश होने से ट्रैक पर खराबी आई है। भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं हो, इसकी योजना बनाने ही आए है। सुनकर उस सेक्शन में जांच के लिए रविवार शाम को पहुंचे जहां पत्थर पहाड़ों से गिर रहेे है। इसके चलते रेलवे को दो में से एक रेल लाइन को बंद करना पड़ा है।

रतलाम रेल मंडल में रतलाम – मुंबई रेल लाइन में बारिश के असर से दो में से एक रेल लाइन को बंद करना पड़ा। ऐसे में शनिवार रात करीब 1 बजे से मंडल के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे नियंत्रण कक्ष में आए व रविवार पूरे दिन व्यवस्थाएं बनाते रहे। इन सब के बीच प्लेटफॉर्म पर हेल्पडेस्क शुरू की गई। कई ट्रेन के अचानक मार्ग बदलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का जमावड़ा है। इन सब के बीच पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र भी दाहोद – मेघनगर सेक्शन में रविवार शाम को पहुंचे।

पश्चिम रेलवे के नई दिल्ली – मुंबई रेल मार्ग में अमरगढ़ – पंचपिपलिया स्टेशन के बीच कर्व नंबर 597-25-35 किमी पर पहाडिय़ों से पत्थर गिरने की लगातार घटना के बाद शनिवार से इस रेल मार्ग को बंद कर दिया गया। कई यात्री ट्रेन को निरस्त, कई को बदले मार्ग से चलाया तो कुछ ट्रेन को आधे मार्ग से ही वापसी की गई। सबसे अधिक परेशानी बगैर पेंट्रीकार वाली ट्रेन के यात्रियों को हुई।

इन ट्रेन को किया निरस्त
18 सितंबर को दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 19339 दाहोद -भोपाल, नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
17 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन नंबर 12995 बांद्रा टर्मिनस अजमेर एक्सप्रेस निरस्त रही।
17 सितंबर को रतलाम से चलने वाली ट्रेन नंबर 09382 रतलाम दाहोद स्पेशल निरस्त रही।
17 सितंबर को दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 09350 दाहोद आनंद स्पेशल निरस्त रही।
17 सितंबर को रतलम से चलने वाली ट्रेन नंबर 09358 रतलाम दाहोद स्पेशल निरस्त रही।17 सितंबर को रतलम से चलने वाली ट्रेन नंबर 09383 रतलाम उज्जैन स्पेशल निरस्त रही।
17 सितंबर को दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 09381 दाहोद रतलाम स्पेशल निरस्त रही।
17 सितंबर को दाहोद से चलने वाली ट्रेन नंबर 09357 दाहोद रतलाम स्पेशल निरस्त रही।
