17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें वीडियो: 24 दिन से नहीं बंटा राशन

रतलाम। जिले के समस्त सोसायटी समिति कर्मचारी मां कालिका माता मंदिर सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को भी 23वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल रहे। मिली जानकारी के अनुसार हड़ताल के कारण पिछले माह का 40 प्रतिशत और सितंबर माह का राशन उपभोक्ताओं को नहीं मिला, जबकि खाद के लिए भी किसान सोसायटी बंद देख पटल कर जा रहे हैं।

Google source verification

बुधवार को नगर निगम कालिका माता मंदिर स्थित बगीचे मंच पर पर हम सब एक है, अगर हमारी बात नहीं मानी, तो नहीं बटेंगे राशन पानी , अभी ये अंगड़ाई आगे और लड़़ाई है जैसे नारों से मंच गूंजता रहा। दरबार गौड़ ने बताया कि वेतनमान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियों ने पूरे दिन नारेबाजी की। इस दौरान बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनाज मंडी व्यापारियों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन
प्रदेश महासंघ की 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान पर जिले की मंडियों में हड़ताल जारी है। बुधवार को रतलाम मंडी के सभी व्यापारियों ने कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांध धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन नारेबाजी की। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि तीन दिन से चल रही हड़ताल महासंघ के दिशा निर्देशा अनुसार आगे भी जारी रहेगी ।

ये रहे उपस्थित
इस दौरान दी ग्रेन एण्ड सिड्स मर्चेंटस एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र चतर और दिलीप मेहता अध्यक्ष मंडी व्यापारी युवा संघ एवं जिलाध्यक्ष अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ, कांतिलाल चोपड़ा, वर्धमान बरडिया, मनोज जैन, धर्मेंद्र माहेश्वरी, हितेश मेहता, कैलाश औरा, सुरेश मारू, मांगीलाल मोदी, संजय जैन, राजेंद्र बाफना, राजेश धुपिया, अमित बरडीया, दीपक औरा, कैलाश पाटीदार, दिपक जैन, शिव शर्मा, संदीप मालपानी, संजय जोशी, पवन माहेश्वरी, जेठालाल जैन आदि व्यापारी उपस्तीथ थे।