
देखें Video सिंधिया के करीबी मंत्री का दावा, अभी तो मैं जवान हूं
रतलाम. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी मंत्री और मप्र के मंत्री ने अपनी जवानी को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है। यह दावा उन्होंने रतलाम में अपने दौरे के समय उस दौरान किया जब उनसे इस बारे में पूछा गया। उनका कहना था कि वे बूूढ़े नहीं हुए हैं और अभी भी जवान हैं। दावा करते हुए इन करीबी मंत्री का क्या कहना था यहां देखें खबर का वीडियो।
यह किया दावा
सिंधिया के करीबी मंत्री और जिले के प्रभारी ओपीएस भदौरिया रतलाम दौरे पर आए तो उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा भी किया। इसी दौरान उनसे जब पार्टी की उम्र की गाइड लाइन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने बेबाक तरीके से कहा कि अभी तो मैं जवान हूं, दो चुनाव और लड़ सकता हूं। उनका कहना था कि अभी पार्टी ने उम्र को लेकर कुछ तय नहीं किया है। फिलहाल पार्टी का फोकस मतदान केंद्र तक पार्टी को मजबूत करना।
पांचों विस के नेताओं की बैठ
पेसा एक्ट के कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे मंत्री ओपीएस भदौरिया ने पहले पांचों विधानसभा के नेताओं की ली बैठक। प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है ऐसे में अब नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। रतलाम में आज प्रभारी मंत्री भदौरिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तो मैं जवान हूं दो चुनाव और लड़ सकता हूं । दरअसल उम्र के क्राइटेरिया वाले सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया ने ऐसा कहा है।
50 फीसदी युवा वोटरों को लाना
प्रभारी मंत्री मंगलवार को पेसा एक्ट को लेकर ग्राम सभा को संबोधित करने रावटी के गांव रानीसिंह पहुंचे थे। वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री ने रतलाम जिले कि विधानसभा वार भाजपा के नेताओं की बैठक भी ली है। इसी दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पार्टी ने अभी उम्र का कोई क्राइटेरिया तय नहीं किया है। पार्टी कि प्राथमिकता 50 फीसदी से ज्यादा वोटर्स को बूथ तक लाकर अपने पक्ष में मतदान करवाना है। साथी ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।
Published on:
28 Dec 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
