25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो – चलती ट्रेन में कूदी महिला

बैंच पर लिटाकर पानी पिलाया और हाथ पैर की मालिश करी, तब जाकर कुछ देर में होश में आई। महिला को ट्रेन से कूदने के कारण चोटें भी आई है।

2 min read
Google source verification
vdo.jpg

रतलाम. चलती ट्रेन में एक महिला अचानक कूदी तो सीधे रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री सहित पुलिसवाले भी देखकर दंग रह गए। महिला ट्रेन में से कूदी तो वह प्लेटाफार्म पर सीधे गिरी और बेहोश हो गई, जिन्हें वहीं मौजूद बैंच पर लिटाकर पानी पिलाया और हाथ पैर की मालिश करी, तब जाकर कुछ देर में होश में आई। महिला को ट्रेन से कूदने के कारण चोटें भी आई है।


जानकारी के अनुसार रतलाम रेलवे स्टेशन की घटना है, जिसमें एक महिला गलती से दूसरी ट्रेन में चढ़ गई थी, उन्हें ट्रेन के अंदर बैठने के बाद पता चला कि जहां उन्हें जाना है, वहां ये ट्रेन नहीं जाएगी, इतनी देर में ट्रेन चलने लगी, तो महिला घबराकर उतरने की कोशिश में चलती ट्रेन में कूदी, इस कारण वे सीधी की सीधी प्लेटफार्म पर गिर गई, ये देश वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए, सभी ने तुरंत दौडक़र महिला को उठाया और बेहोश होने पर महिला को होश में लेकर आए।

ये था पूरा मामला
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 05 पर आई सवारी गाड़ी नंबर 22655 एरनाकूलम हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस के निर्धारित ठहराव पश्चात रवाना होने पर एक महिला यात्री नाम सागर बाई पिता रामलाल (65) गुलाब बाई कॉलोनी नागदा जिला उज्जैन गलत गाड़ी में चढ़ जाने के कारण ट्रेन रवाना होने के पश्चात मालूम होने पर घबराकर धीमी गति से चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूद गई एवं बेहोश हो गई। जिसे त्वरित ही ऑन ड्यूटी कांस्टेबल मनोज अकोदिया द्वारा दौड़ कर वृद्ध महिला यात्री को संभाला तथा अन्य यात्री की मदद से अपने हाथों में उठाकर प्लेटफॉर्म पर स्थित बेंच पर लिटाया व पानी आदि पिलाया। जिससे उक्त महिला यात्री जल्द ही होश में आ गई । होश में आने पर उक्त महिला यात्री ने पैरों में थोड़ी चोट लगना बताया अन्य कोई परेशानी नहीं होना बताई । कांस्टेबल मनोज अकोदिया ने अपनी सतर्कता से वृद्ध महिला यात्री को अटेण्ड कर उसकी सहायता की गई जिससे महिला यात्री शीघ्र ही होश में आ गई।