22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम. 2020 लगाते ही शीतलहर का कहर, सूरज नदारत।

रतलाम. कड़ाके की सर्दी ने शहरवासियो को थर्रा दिया। 2020 की पहली तारीख को सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो शहर का नजारा ही बदल नजर आया, पहली तारीख से दूसरी तारीख तक लोगो को सूरज नजर ही नहीं आया सूरज के इंतज़ार में शाम हो गयी। शहर के दुकानदार दूकान के बाहर अलाव जला कर बैठे ग्राहक के इंतज़ार में पर शीतलहर इतनी की लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए नोकरी पेशा लोग ही बाहर निकल पाए। आज सुबह से तो कोहरे के साथ ठंडी हवा और पानी की बारीक फुहार भी चलती रही, रात भी हलके कोहरे में डूबी रही।

2 min read
Google source verification
patrika

हाइवे पर दूर- दूर तक कुछ नजर नहीं आया।

patrika

शहर की कॉलोनियां भी कोहरे में गुम हुई।

patrika

सैलाना रोड स्थित सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे में डूबा।

patrika

कोहरे के नज़ारे को मोबाइल में कैद करती युवती।

patrika

सैलाना रोड स्थित सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे में डूबा।

patrika

ट्रेनों की गति हुई कम सागोद पुलिया से जाती ट्रैन।

patrika

बॉम्बे की और जाती ट्रैन भी धीमी गति से चली।

patrika

हाइवे पर दूर से देखने पर वाहन ही दिखाई नहीं दे रहे।

patrika

व्यापारी दुकान के बाहर अलाव जलाकर बैठे।

patrika

ठण्ड से बचने के लिए ऑयल के कपडे जला कर बैठे युवा।


बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़