
हाइवे पर दूर- दूर तक कुछ नजर नहीं आया।

शहर की कॉलोनियां भी कोहरे में गुम हुई।

सैलाना रोड स्थित सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे में डूबा।

कोहरे के नज़ारे को मोबाइल में कैद करती युवती।

सैलाना रोड स्थित सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे में डूबा।

ट्रेनों की गति हुई कम सागोद पुलिया से जाती ट्रैन।

बॉम्बे की और जाती ट्रैन भी धीमी गति से चली।

हाइवे पर दूर से देखने पर वाहन ही दिखाई नहीं दे रहे।

व्यापारी दुकान के बाहर अलाव जलाकर बैठे।

ठण्ड से बचने के लिए ऑयल के कपडे जला कर बैठे युवा।