13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल गेहूं का बंपर उत्पादन, बदल रही व्यवस्थाएं

इस साल 1 लाख 74 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल, उत्पादन 8725000 क्विंटल होने का अनुमान

2 min read
Google source verification
इस साल गेहूं  का बंपर उत्पादन, बदल रही व्यवस्थाएं

इस साल गेहूं का बंपर उत्पादन, बदल रही व्यवस्थाएं

रतलाम। इस साल गेहूं का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है, पिछले साल की तुलना में 38500 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं का रकबा बढ़ा है, तो उत्पादन भी उम्मीद से अधिक होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। लगातार सर्दी का बने रहने के कारण इस साल रबी सीजन में गेहूं की फसल का बंपर उत्पादन होने का अनुमान लगाया जा रहा है, इस कारण जिला स्तर पर मंडी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं भी बदली जा रही है, ताकि सीजन के समय जब बंपर आवक हो तो किसानों के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिले में 1 लाख 74 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल लगी हुई है। इस मान से अगर सबकुछ सही रहा तो उत्पादन भी 8725000 क्विंटल तक पहुंच सकता है। जब उत्पादन बंपर होगा तो सीजन के दौरान मंडी प्रांगण में 800-1000 ट्राली के स्थान पर 1200-1500 के करीब पहुंचने की संभावनाओं के म²ेनजर अधिकारियों को चिंता बड़ गई है।

23 बीघा जमीन का करेंगे उपयोग
मंडी सचिव एमएल बारसे ने इस संबंध में इंजीनियर राजेंद्र भावसार को भी 23 बीघा जमीन में शीघ्र बाउंड्रीवाल का काम पूरा करने के निर्देश दे दिए है, ताकि अधिक उपज आने पर मंडी प्रांगण के अलावा उक्त 23 बीघा जमीन का भी उपयोग किया जा सके। पिछले सालों की आंकड़ों के देखा जाए तो मंडी में 2017-18 में 1309314 क्विंटल गेहूं आया थाए वहीं 18-19 में 1351608 और 19-20 में 934243 क्विंटल के करीब गेहूं मंडी पहुंचा था।

वर्तमान में गेहूं फ सल अच्छी, उत्पादन बढ़ेगा
वरिष्ष्ठ कृषि अधिकारी बीका वास्के ने बताया कि वर्तमान मौसम और फसल की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगा रहे है कि इस साल उत्पादन बढ़कर आएगा। प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल गेहूं का उत्पादन होता है। ऐसे स्थिति में जिले में 1 लाक 74 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल लगी है और जितनी सर्दी रहेगी फसल का उत्पादन भी बंपर होगा। इस मान से करीब 8725000 क्विंटल तक उत्पादन होने का अनुमान है।

शीघ्र काम पूरा करने को कहा है
वर्तमान स्थिति को देखते हुए गेहूं के बंपर उत्पादन होने की बात सामने आ रही है। इसलिए मंडी में 23 बीघा जमीन पर चल रहे काम को लेकर मंडी इंजीनियर को शीघ्र काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। ताकि प्रांगण में जगह कम पडऩे पर उक्त बाउंड्रीवाल युक्त जमीन का उपयोग किया जा सके।
एमएल बारसे, सचिव कृषि उपज मंडी रतलाम।