23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बात करते-करते पत्नी ने पति को दिया छत से धक्का, अस्पताल में मौत

छत से गिरकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत...पत्नी के धक्का देने की बात आई सामने...

2 min read
Google source verification
ratlam.jpg

रतलाम. पति-पत्नी घर की छत पर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पत्नी ने पति को छत से धक्का दे दिया। पति छत से सीधे जमीन पर आ गिरा जिससे गंभीर घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना 6 दिसंबर की है तब रतलाम की समता कॉलोनी में रहने वाले भूपेन्द्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराय गया था जहां 10 दिन तक चले इलाज के बाद भूपेन्द्र की मौत हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पति को छत से दिया धक्का
रतलाम की समता कॉलोनी में रहने वाले भूपेन्द्र राठौर को 6 दिसंबर की रात गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब बताया गया था कि भूपेन्द्र राठौर छत से गिरने से घायल हो गया है। लेकिन जब मामले की जांच हुई और जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला है।

ये भी पढ़ें- दूल्हे की लग्जरी कार रुकवाई और बाइक से आशिक संग फरार हुई दुल्हन

दरअसल भूपेन्द्र छत से गिरा नहीं था बल्कि पत्नी ने ही उसे छत से धक्का दिया था। बताया जा रहा है कि घटना के भूपेन्द्र पत्नी के साथ छत की मुंडेर पर बैठकर रात के वक्त बात कर रहा था इसी दौरान दोनों के बीच कोई ऐसी बात हुई कि पत्नी ने भूपेन्द्र को धक्का दे दिया। बैलेंस बिगड़ा और भूपेन्द्र छत से सीधे नीचे जा गिरा।भूपेन्द्र को परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां से उसे एमवाय इंदौर रेफर कर दिया गया जहां 10 दिन चले इलाज के बाद भूपेन्द्र की मौत हो गई। भूपेन्द्र की मौत के बाद पुलिस ने पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

देखें वीडियो- सिस्टम की नाकामी झेल रहे ग्रामीण, हर दिन करना पड़ता है 'मुसीबत' का सामना