17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आने वाली है कड़ाके की सर्दी, यह है मौसम का मिजाज

अधिकृत रुप से मानसून की विदाई हो चुकी है। यह अलग बात है कि अब भी बारिश कभी कभी जारी है। मालवा में दिवाली के बाद सर्दी की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार दिवाली के पहले ही रात सर्दी में बदल रही है। अब लग रहा है कि दिवाली जाते ही कड़ाके की सर्दी होगी।

3 min read
Google source verification
Winter is coming, this is the weather

Winter is coming, this is the weather

रतलाम। अधिकृत रुप से मानसून की विदाई हो चुकी है। यह अलग बात है कि अब भी बारिश कभी कभी जारी है। मालवा में दिवाली के बाद सर्दी की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार दिवाली के पहले ही रात सर्दी में बदल रही है। अब तक जो लोग चादर से काम चला रहे थे, उन्होंने कंबल निकाल लिए है। अब लग रहा है कि दिवाली जाते ही कड़ाके की सर्दी होगी।

MUST READ : धनतेरस 2019 पर करें राशि अनुसार खरीदी, होगा शुभ

पिछले वर्षो की बात करें तो मालवा के रतलाम, मंदसौर व नीमच में दिवाली के बाद सर्दी की शुरुआत होती है। इस बार यह दिवाली के पूर्व ही आ गई है। अब स्थिति यह है कि रात 9 बजे बाद तेज हवाएं शुरू हो रही है। देर रात तो कड़ाके की सर्दी लगने लगती है। स्वेटर बाहर आने लगे है। दिन ब दिन रात का तापमान गिरता जा रहा है। पिछले दस दिन में सबसे ठंडी रात २४ तारीख को रही जब मात्र 17.02 डिग्री तापमान रहा।

MUST READ : दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न

जमकर पडेग़ी सर्दी
मौसम के इसी तरह के मिजाज के बाद अब लगने लगा है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी होगी। बाजार में दिवाली के जाते ही गर्म स्वेटर से लेकर कंबल की दुकाने सज जाएगी। हालांकि अब भी रात को घर से बाहर निकलने वाले शॉल लेकर ही निकल रहे है। मौसम विभाग भी कह चुका है कि इस बार जिस हिसाब से मानसून गिरा है उसी अनुसार बारिश के बाद सर्दी भी जोरदार होगी।

MUST READ : सुविधा ट्रेन बनी दुविधा: फ्लाइट-राजधानी से भी ज्यादा किराया

इस तरह रहा तापमान

दिनांक-अधिककतम-न्यूनतम डिग्री में
15 अक्टूबर - 30.02 - 18.02

16 अक्टूबर - 33.00 - 18.00

17 अक्टूबर - 33.02 - 18.06

18 अक्टूबर - 33.00 - 18.02

19 अक्टूबर - 33.01 - 18.00

20 अक्टूबर - 30.02 - 21.06

21 अक्टूबर 30.06 - 21.02

22 अक्टूबर - 30.02 - 19.02

23 अक्टूबर 26.06 - 19.06

24 अक्टूबर - 31.02 - 17.02

MUST READ : दिवाली 2019 से दिवाली 2020 तक का राशिफल यहां पढे़ं

महालक्ष्मी मंदिर : टूटेगी वर्षों पुरानी परंपरा, दीपावली पर नहीं मिलेगी बरकत देने वाली कुबेर की पोटली

पटना, लखनऊ व गौरखपुर के लिए चलेगी ट्रेन

दिवाली की रात इन मंत्र के जप से पूरी होती है हर इच्छा