
Youth set himself on fire: मध्य प्रदेश के रतलाम के दीनदयाल नगर थाना परिसर में हत्या के केस में दोषी अजय पवार (35) ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे पहले मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर कर दिया गया। अजय को उम्र कैद की सजा मिली थी और वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।
अजय पवार ने 9 जनवरी को ईश्वर नगर के रहने वाले करण कटारा, राहुल कटारा, मुकेश कटारा, कला कटारा, पार्षद अनिता कटारा, विकास पोरवाल और अयान के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह बेहद नाराज था। उसने पहले भी 6 और 14 फरवरी को थाने पहुंचकर धमकी दी थी कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह आत्महत्या कर लेगा।
गुरुवार-शुक्रवार रात वह फिर से थाने पहुंचा और जोर-जोर से गिरफ्तारी की मांग करने लगा। पुलिसकर्मियों को जब उसके व्यवहार पर शक हुआ, तो उन्होंने उसकी तलाशी ली और एक माचिस जब्त कर ली। हालांकि, अजय की जेब में दूसरी माचिस छिपी थी, जिससे उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
अजय पवार 2013 में ईश्वर नगर में ऑटो रिक्शा चालक नरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में दोषी था। कोर्ट ने 2016 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि पूरे मामले की विस्तार से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर अजय को जमानत कैसे मिली और क्या वह मानसिक तनाव में था।
Updated on:
22 Feb 2025 02:13 pm
Published on:
22 Feb 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
