12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 मजेदार शब्द: जिनसे लड़कियां बेहद चिढ़ती हैं

लड़कियां विशेष तौर पर युवा और टीनएजर्स ही नहीं वरन मैच्योर महिलाएं भी इन शब्दों के इस्तेमाल पर बुरा मान जाती हैं

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Apr 09, 2015

Beautiful girl

Beautiful girl

कैसे लगेगा यदि कोई आपके लिए अनजाने में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जिनसे आप बेहद चिढ़ते हो। जी हां, हर व्यक्ति किसी न किसी शब्द विशेष से प्रभावित होता है और उस शब्द का किसी के द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर वह अपनी नापसंद या चिढ़ तुरंत व्यक्ति कर देता है। ऐसे ही लड़कियों के लिए भी है, लड़कियां विशेष तौर पर युवा और टीनएजर्स ही नहीं वरन मैच्योर महिलाएं भी इन शब्दों के इस्तेमाल पर बुरा मान जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शब्दों के बारे में जिनके जाने-अनजाने में उपयोग करने से आपकी न केवल आपकी गर्लफ्रेंड वरन घर की महिलाएं भी आपसे नाराज हो सकती हैं:

बुआजी: सीधे तौर पर इस शब्द का अर्थ पिता की बहन होता है। परन्तु यदि किसी युवा लड़की (विशेष तौर पर अविवाहित लड़की) को बुआजी कहा जाए तो निंसदेह आपकी शामत आ जाएगी। स्लंग लैंग्वेज के अनुसार इस शब्द का अर्थ उम्रदराज महिला होता है जो आपकी आलोचना के लिए सदैव तैयार रहती है।

बच्ची: बॉलीवुड का ज्ञान रखने वाले लोगों को आलिया भट्ट का वह बयान याद होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं बच्ची नहीं हूं। जी हां, किसी भी युवा लड़की को बच्ची कहना उसकी बेइज्जती करना हो सकता है। वर्तमान में युवाओं के बीच चल रहे स्लंग लैंग्वेज ट्रेंड के अनुसार बच्ची शब्द का अर्थ एक मासूम गुडिय़ा होता है जिसे दुनिया के बारे में कुछ भी नहीं मालूम, न ही वह कुछ कर सकती है। ऐसे में लड़कियां इस शब्द द्वारा संबोधित किए जाने पर आपसे नाराज हो सकती हैं।

मोटी: कोई भी लड़की भले ही कितनी भी मोटी या स्लिम हो, उसे कभी
भी मोटी नहीं कहना चाहिए। हर लड़की अपने आप को स्लिम तथा खूबसूरत अनुभव
करती है। किसी के मुहं से मोटी शब्द सुनना उनकी भावनाओं को चोट पहुंचाता
है। यदि भूल से भी आपने कभी अपनी गर्लफ्रेंड को मोटी कह दिया तो आप का
रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।

आंटी: आपको याद होगा कि जब आप छोटे बच्चे थे, आप अनजान महिलाओं को आंटी कहकर संबोधित किया करते थे लेकिन बड़े होने के बाद ऐसा करना अपने पैरों पे कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। न केवल अविवाहित लड़कियां बल्कि विवाहित महिलाएं भी पसंद नहीं करती कि कोई उन्हें आंटी कह कर संबोधित करें।

बहनजी: लड़कियों या महिलाओं के लिए बहनजी शब्द का इस्तेमाल करने के पीछे भले ही आपकी अच्छी नियत हो लेकिन इससे सामने वाली महिला नाराज हो जाएगी। शाब्दिक संदर्भ में बहनजी शब्द का अर्थ एक ऐसी लड़की से लिया जाता है जो पुराने जमाने की है, जिसे फैशन की नॉलेज नहीं है और जो एक छोटे बच्चे की तरह अपने मम्मी-पापा तक ही सिमटी रहती है। यूं तो इस शब्द में कोई भी गलत भाव नहीं है लेकिन शब्द की पीछे की गलत इमेज ही लड़कियों को हर्ट करती है।