25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले होने वाले पति से जरूर पूछ लें ये 7 सवाल

बात चाहे लव मैरिज की हो या अरेंज मैरिज की, हर लडक़ी को अपने होने वाले पति से शादी से पहले ही कुछ सवाल पूछ लेने चाहिए

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 20, 2017

couple

couple

सवाल पूछने का हक केवल लडक़े वालों का या होने वाले पति का ही नहीं होता। बेशक भारतीय सभ्यता में जब लडक़े वाले लडक़ी देखने जाते हैं तो लडक़ी से सौ सवाल पूछे जाते हैं, मसलन वह खाना बनाना जानती है या नहीं, कितना पढ़ी लिखी है आदि। अब वक्त बदल रहा है और लड़कियां भी यह समझने लगी हैं कि यह उनके जीवन का सवाल है। बात चाहे लव मैरिज की हो या अरेंज मैरिज की, हर लडक़ी को अपने होने वाले पति से शादी से पहले ही कुछ सवाल पूछ लेने चाहिए और कुछ बातें क्लीयर कर लेनी चाहिए। यहां पढ़ें किन ७ सवालों के जवाब पहले जान लेना हर लडक़ी के लिए जरूरी है -

शादी के बाद काम

अब वक्त बदल गया है और पति व पत्नी दोनों मिलकर करियर और घर दोनों संभालते हैं। शादी से पहले ही अपनी होने वाले जीवनसाथी से यह पूछ लें कि शादी के बाद आपके जॉब करने से उन्हें परेशानी तो नहीं होगी, साथ ही उनसें यी भी स्पष्ट करें कि घर के काम काज में वो आपका हाथ बंटाएंगे या नहीं।

वेज या नॉन वेज

अगर आप दोनों ही वेजीटेरियन हैं या दोनों ही नॉन वेज खा लेते हैं, तब तो कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अगर दोनों में से एक की भी च्वॉइस नहीं मिलती तो दूसरे साथी को एडजस्टमेंट करना पड़ता है। अपने मंगेतर से पहले ही इस बात को क्लीयर कर लें।

खाना बनाना आता है या नहीं

यह सवाल केवल लडक़ी से ही नहीं पूछा जाना चाहिए, क्योंकि अगर शादी के बाद पत्नी जॉब करेगी तो शाम को थक कर आने के बाद अकेले घर का सारा काम करना उसके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि पति उसका किचन में या बच्चों को संभालने में या और छोटे मोटे काम में हाथ बंटाए।

घर का काम

पार्टनर से बात करें कि अगर आपको शादी के बाद घर का काम निपटाने में उनकी मदद चाहिए होगी तो क्या वो आपकी मदद करेंगे या नहीं। आप दोनों को ही यह बात समझनी होगी कि अगर मिलकर काम करेंगे तो काम जल्दी खत्म होगा और उसके बाद आप दोनों के पास ही अपने लिए थोड़ा वक्त बच सकता है।

वेस्टर्न कपड़े पहनना

आज भी ऐसे बहुत से परिवार हैं जहां बहू को शादी के बाद साड़ी या केवल सलवार कमीज में ही रहना होता है। यानी कि उन्हें वेस्टर्न कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होती। शादी से पहले ही इस बात को भी क्लीयर कर लेना बहुत जरूरी है। आज कल ज्यादातर लड़कियां वेस्टर्न आउटफिट्स में अपने आप को ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हैं। ऐसे में शादी के बाद उनके लिए अपना रहन सहन पूरी तरह बदल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हालांकि आपको भी यह समझना होगा कि वेस्टर्न कपड़ों की आजादी मिलने पर आप ओवर एक्सपोज करने वाले कपड़ों को अवॉइड करें।

पैसों की बात

वह वक्त बीत गया जब शादी के बाद घरखर्च की पूरी जिम्मेदारी केवल पति की होती थी। अब पति और पत्नी दोनों ही कमाऊ होते हैं। अगर आप भी शादी के बाद जॉब करने वाली हैं तो पैसों को लेकर आप दोनों में चीजें क्लीयर रहना बहुत जरूरी है। दोनों अपने लिए कितनी सेविंग्स करेंगे और घर खर्च में कितने पैसे कॉन्ट्रीब्यूट करेंगे। हां अगर आप शादी से पहले अपने परिवार को भी पैसे देते आए हैं, तो शादी के बाद भी आप ऐसा करना जारी रखना चाहती हैं या नहीं इस पर भी खुलकर बात करें।