19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड भी करता है यह सब तो तुरंत कर लें ब्रेकअप

प्यार अंधा होता है, यह बिल्कुल सच है, लेकिन सही समय पर सही निर्णय अपके जीवन को खराब होने से बचा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 19, 2018

breakup

breakup

प्यार अंधा होता है, यह बिल्कुल सच है, लेकिन सही समय पर सही निर्णय अपके जीवन को खराब होने से बचा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम केवल प्यार की वजह से अपने पार्टनर की वह सब हरकतें भी सहन करते जाते हैं, जिन्हें हम कभी आम जिंदगी में किसी से भी बर्दाश्त न करें। खासकर लड़कियों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे रिलेशनशिप में क्या सही है और क्या गलत इसकी पहचान करें और समय रहते सही निर्णय लें। यहां हम आपकी मदद के लिए कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में हर लडक़ी को सोचना चाहिए।

गाली देना

अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड गुस्से में आपको कभी भी गाली देता है, या आपके परिवार को गाली देता है, तो ऐस लडक़े के साथ अपना फ्यूचर देखने से पहले आपको एक बार फिर सोच लेना चाहिए। हर इंसान में कहीं न कहीं थोड़ा बहुत गुस्से का भाव होता है। गुस्सा हर इंसान को आता है, लेकिन गुस्से में अपने से कमजोर को गाली देना उचित नहीं है।

हाथ उठाना

अगर कभी भी आपके ब्वॉयफ्रेंड ने गुस्से में आप पर हाथ उठाया है, फिर चाहे वो एक चांटा ही क्यों न हो, उससे तुरंत दूरी बना लें। आपके ब्वॉयफ्रेंड की यह आदत आगे चल कर आपको घरेलू शोषण का शिकार बना सकती है। हर लडक़ी का अधिकार है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे प्रिंसेस की तरह ट्रीट करे।

अगर करे चीट

अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको चीट कर रहा है या डबल डेट कर रहा है तो यह सच जानते ही उसे छोड़ दें। ऐसे व्यक्ति पर आप जीवन में कभी भी भरोसा नहीं कर सकेंगी और जिस रिश्ते में भरोसा न बचा हो उसका टूट जाना ही बेहतर होता है।

न दे कमिटमेंट

आज के समय में बेशक रिलेशनशिप की परिभाषा बदलने लगी है, लेकिन आज भी एक अच्छा रिलेशनशिप वही होता है जिसमें कमिटमेंट हो। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको शादी के लिए कमिट नहीं कर रहा है तो उसे तुरंत छोड़ दें। बेशक किसी भी रिश्ते की शुरुआत में कमिटमेंट देना किसी के लिए भी संभव नहीं होता, लेकिन अगर आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक डेढ़ साल से ज्यादा हो चुका है और आप उसे अपने भावी पति के रूप में देखती हैं, तो आपका उनसे कमिटमेंट मांगना गलत नहीं है।

स्टैंड न लेना

अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपके लिए स्टैंड नहीं ले सकता, या कैसी भी परिस्थिति हो आपके साथ नहीं खड़ा रह सकता तो आपको ऐसे लडक़े से किनारा कर लेना चाहिए। ऐसे व्यक्ति पर अपना समय बर्बाद न करें और अपने लिए कोई बेहतर साथी ढूंढें।