17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Relationship tips : हमसफर बनने से पहले बने एक दूसरे के दोस्त

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हमसफर को अपना दोस्त बना सकते हैं । क्यू कि किसी भी रिश्ते में दोस्ती का रिश्ता सबसे अहम रोल प्ले करता है।

2 min read
Google source verification
dosti2.jpg

,,

नई दिल्ली । कहते हैं किसी भी रिश्ते से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता । ऐसे में अगर बात हमसफर बनने की हो तो आपको सबसे पहले एक दूसरे को दोस्त बनना चाहिए। अगर आपकी दोस्ती एक दूसरे से अच्छी होगी तो ही आप एक दूसरे को बेहतर समझ पाएंगे और खुलकर अपनी बातें भी साझा कर पाएंगे।

सबसे पहले एक दूसरे को समझे
रिश्ते को एक दूसरे को समझने और जानने का भरपूर वक्त दे। क्योंकि कोई भी रिश्ता बनने से पहले टूट जाए तो वह बेहतर है बल्कि बनने रिश्ता बनने के बाद उससे हमारी उम्मीदें जुड़ जाती हैं। और तब उस रिश्ते का टूटना इंसान को पूरी तरह तोड़ देता है। इसलिए एक दूसरे को शुरुआती दिनों में भरपूर समय दें । जिससे आप एक दूसरे को समझ सके। और पता कर सके कि क्या आप दोनों दोस्त बन सकते हैं ।

अपनी ओर से पहल करें
पहले आप पहले आप की गाड़ी में ना सवार होकर आप अपनी ओर से इस रिश्ते को पहल करें। बिल्कुल फ्रैंक होकर जैसे आप अपने दोस्तों से बातें करते हैं वैसे ही इस रिश्ते में भी खुलापन लाने की कोशिश करें । कोशिश करें कि आप दोनों एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सके और एक दूसरे से लड़ाई झगड़े भी कर सके।

शुरुआती दिनों में एक दूसरे को समझने के लिए ज्यादा वक्त साथ बिताए
क्योंकि आपका रिश्ता अभी रिश्ते की पहली पायदान पर ही खड़ा है। तो इस पर थोड़ी मेहनत तो आपको करनी होगी । इसलिए शुरुआती दिनों में हो सकता है यह आपका ज्यादा समय ले । पर इसे पूरा समय दे। और एक दूसरे के साथ समय बिता कर एक दूसरे को समझने ,की दोस्त बनाने की, खुले दिल से अपनाने की कोशिश करें। क्योंकि एक बार अगर आप एक दूसरे को समझने लग गए तो फिर हमसफर के तौर पर जीवन काटना आसान होगा।