
Relationship Tips in Hindi : एक भाई की पहली बेस्ट फ्रेंड उसकी सिस्टर क्यों होती है
नई दिल्ली । भाई बहन का अटूट रिश्ता बचपन से ही शुरू हो जाता है । पर इसके मायने उम्र के साथ बदलते जाते हैं । जो भाई-बहन आपस में लड़ते रहते हैं वही आगे चलकर वक्त के साथ एक दूसरे के सबसे करीबी दोस्त बन जाते हैं। बहने भाइयों की सबसे करीबी दोस्त होती है । बहन छोटी हो या बड़ी भाइयों की लाडली होती है। दोनों साथ पले — बड़े होते हैं। जिसके कारण बहने भाइयों की सबसे करीब से जानती है । वे एक दूसरे के साथ स्कूल से लेकर कॉलेज तक की हर छोटी बड़ी सीक्रेट शेयर करते हैं । एक मां भी अपने बेटे के मन की सारी बात नहीं समझ पाती। पर कई सारी ऐसी बातें होती हैं जो सिर्फ एक बहन समझ सकती है। इसलिए भी बहन भाई के दिल के सबसे करीब होती है ।5 ऐसी बातें जो बताती हैं कि भाई की पहली बेस्ट फ्रेंड उसकी बहन होती है।
Published on:
06 Sept 2021 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
