14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Friendship Day 2018 बेस्ट फ्रेंड बनाने के पहले आजमाएं इस एक चीज को, पक्का उम्र भर साथ रहेंगे

ज्योतिष में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें अपना कर आप भी अपना मनचाहा बेस्ट फ्रेंड पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 01, 2018

boyfriend,girlfriend,friendship,love affair,relationship tips in hindi,lifestyle tips in hindi,friendship day,friendship day 2018,

प्रेमिका से हंसकर बात की तो भाई ने काट दिया गला

दोस्ती एक ऐसा शब्द है जिसकी नींव विश्वास और सम्मान पर टिकी होती है। यूं तो दोस्ती दिल से बनाई और निभाई जाती है परन्तु यदि किसी अनजान से दोस्ती करने के पहले ही ज्योतिष का भी सहारा ले लिया जाए तो यकीनन दोस्त उम्र भर साथ देते हैं। ज्योतिष में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन्हें अपना कर आप भी अपना मनचाहा बेस्ट फ्रेंड पा सकते हैं। जानिए क्या हैं ये बातें

ज्योतिष में सभी 12 राशियों को चार तत्वों अग्नि, पृथ्वी, वायु तथा जल तत्व में बांटा गया है। विद्वान पंडितों के अनुसार यदि दोस्ती खुद के ही तत्व वाली राशि से की जाए तो अटूट रहती है और दोनों के बीच पूरे जीवन प्रेमभरा मधुर संबंध बना रहता है।

अग्नि तत्व वाली राशियां
मेष, सिंह तथा धनु राशियों का अग्नि तत्व की राशि माना गया है। इनका स्वभाव उग्र तथा गर्म होता है। यदि इन राशियों के लोग एक दूसरे से दोस्ती करते हैं तो वो दोस्ती बहुत ही मजबूत होती है और हर अच्छे-बुरे में साथ रहते हैं। अपने अलावा इन राशियों के लोगों की मित्रता मिथुन, तुला तथा कुंभ से भी खूब निभती है। जबकि कर्क, वृश्चिक व मीन राशि वालों के साथ इनकी आम तौर पर दुश्मनी ही रहती है।

पृथ्वी तत्व वाली राशियां
वृष, कन्या व मकर राशियों को पृथ्वी तत्व की राशि माना गया है। पृथ्वी अथवा भूमि तत्व होने के कारण ऐसे लोग धैर्यशाली तथा ठंडे मिजाज वाले होते हैं। इन राशियों के लोगों की आपस में खूब बनती है और ये सदा-सर्वदा एक दूसरे के साथ रहते हैं। इनकी दोस्ती मेष, सिंह, धनु, कर्क, वृश्चिक व मीन से अच्छी होती है जबकि मिथुन, तुला तथा कुंभ राशि वालों से इनकी बिल्कुल नहीं बनती।

वायु तत्व वाली राशियां
मिथुन, तुला तथा कुंभ राशियों को वायु तत्व प्रधान राशि माना गया है। इनका स्वभाव अस्थिर होता है और ये सदैव उठापटक में लगे रहते हैं। इन राशियों के लोग यदि एक दूसरे से दोस्ती करें तो वो दोस्ती अटूट होती है। इनकी दोस्ती मेष, सिंह तथा धनु राशि वालों से खूब निभती है।

जल तत्व वाली राशियां
कर्क, वृश्चिक व मीन राशियां जल तत्व प्रधान हैं। इन राशि वालों का स्वभाव धीर-गंभीर तथा उदार होता है। ऐसे लोग आपस में बहुत अच्छे मित्र बनकर रहते हैं। इन राशि वालों की वृष, कन्या व मकर राशि वालों से खूब पटती है जबकि मेष, सिंह तथा धनु राशि वालों के लिए सांप-नेवले जैसा संबंध होता है।