रिलेशनशिप

ऐसे करें सगाई में रिंग सेरेमनी तो चार चांद लग जाएंगे शादी में

कपल्स की फोटो स्ट्रिंग को शादी से जुड़े इवेंट्स जैसे सगाई, मेहंदी, हल्दी रस्म के लिए डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जाता है।

2 min read
Aug 06, 2018
हनीमून मनाने से पहले पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी वीडियो से फंसा ये पेंच

ज्यादातर सगाई गेस्ट हाउस में की जाती हैं जो एक ट्रेडिशनल पार्टी जैसी होती है। लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार वेडिंग प्लानर ऐसे इवेंट्स ओपन एरिया में अरेंज करना अधिक प्रिफर कर रहे हैं। इसका बड़ा कारण पार्टी को यादगार बनाना और डेकोरेशन में इनोवेशन करना है। इसमें कपल फोटो स्ट्रिंग फोटो डेकोरेशन काफी शामिल किया जा रहा है।

हर लम्हे को करें शामिल
कपल्स की फोटो स्ट्रिंग को शादी से जुड़े इवेंट्स जैसे सगाई, मेहंदी, हल्दी रस्म के लिए डेकोरेशन में इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए पहली मुलाकात से लेकर इवेंट से पहले तक के फोटोग्राफ को स्ट्रिंग में तैयार करा कर डेकोरेशन में शामिल करें। इसे पिन की मदद से डेकोरेशन में सेट करें। आने वाले मेहमानों के लिए भी ये काफी यादगार साबित होगा।

ये भी पढ़ें

Friendship Day Special: लाइफ पार्टनर को बनाएं दोस्त तो खास बन जाएगी मैरिड़ लाइफ

कोलाज भी कर सकते हैं ट्राई
अगर किसी कारणवश स्ट्रिंग के लिए जगह नहीं है या नहीं तैयार हो पाया है तो कुछ फोटो का कोलाज बनाकर स्टेज के पास लगा सकते हैं। इसे हार्ट शेप में बनवाते हैं तो और भी अच्छा होगा। बेहतर होगा कि प्री-शूट सगाई से पहले करा लें इससे बेहतर फोटो का कलेक्शन होगा और खूबसूरत तस्वीरें चारों तरफ दिखेंगी।

हर फोटो के नीचे लिखें स्पेशल नोट्स
इस डेकोरेशन को और भी आकर्षक और यादगार बनाने के लिए हर फोटो के नीचे स्पेशल नोट्स लिख सकते हैं। इसमें उस दौरान क्या फीलिंग है, उसे लफ्जों में समेटकर तस्वीर में उतार दें। ये दूल्हा और दूल्हन के जज्बातों को जाहिर करने का भी एक जरिया है। इसमें चाहें तो बचपन की कुछ तस्वीरों को भी शामिल कर सकते हैं। शादी से जुड़े इवेंट पर अपनी और पार्टनर की तस्वीरों को हर तरफ देखना भी आपको एक यादगार लम्हा देता है।

इनके अलावा इन दिनों यूथ्स को कई अन्य ट्रेंडस भी खासे पसंद आ रहे हैं जिन्हें आप अपनी सुविधा तथा बजट के अनुसार अपना सकते हैं और अपनी शादी को जिंदगी का सबसे खास यादगार पल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें

बेस्ट फ्रेंड से शादी करने के हैं इतने सारे फायदे, आप भी पढ़ कर हैरान हो जाएंगे

Published on:
06 Aug 2018 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर