
bride
अगर ससुराल वाले नए परिवेश में नई बहू की ‘परवरिश’ की जिम्मेदारी सही ढंग से निभाते हैं तो बहू भी जल्द ही अपने इस नए परिवार को दिल से अपना लेती है। वरना जिन पूर्वाग्रहों को लेकर वह ससुराल में कदम रखती है, वे हमेशा बने रहते हैं।
शादी - एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही एक लडक़ी के मन में कई खयाल आ जाते हैं। शादी के बाद की अपनी जिंदगी को लेकर उसके मन में कई उम्मीदें और शंकाएं होती हैं। भारतीय समाज में एक लडक़ी को बचपन से वयस्क होने तक कई बार बताया जाता है कि किस तरह एक दिन उसकी शादी हो जाएगी और उसकी सारी जिंदगी बदल जाएगी।
अभी ‘अभी जो जिद करनी है कर लो, शादी के बाद नहीं कर पाओगी। मम्मी-पापा से झगड़ लो, सास-ससुर से कैसे झगड़ोगी। यहीं देर तक सो लो, ससुराल में सुबह जल्दी उठना पड़ेगा। ससुराल में तो घर का सारा काम करना पड़ेगा’ और भी ना जाने कितनी ही ऐसी बातों से एक लडक़ी को बार-बार पर यह अहसास करवाया जाता है कि शादी के बाद ससुराल में उसे उतनी आजादी, अपनापन और प्यार नहीं मिलेगा, जितना उसे अभी मिल रहा है। इन्हीं सब बातों को सुनते-सुनते एक लडक़ी बड़ी होती है और अपने मन में ससुराल और ससुराल वालों के प्रति पहले से ही राय बना लेती है। वह शादी से पहले ही ससुराल को लेकर पूर्वाग्रह की शिकार हो जाती है। शादी के बाद जब वह ससुराल जाती है तो उसके साथ उसके पूर्वाग्रह भी होते हैं। वह भीतर से डरी हुई होती है, जिस वजह से उसे ससुराल के नए परिवेश और नए रिश्तों से सामंजस्य बैठाने में दिक्कत होती है। ऐसे में ससुराल वालों को उसकी मनोस्थिति समझनी चाहिए और नए माहौल में ढलने में अपनी बहू का पूरा साथ देना चाहिए।
आजादी है जरूरी...
इस दुनिया में हर किसी को अपनी आजादी प्यारी है। अधिकतर लड़कियां इस बात को लेकर चिंतित रहती हैं कि शादी के बाद उनकी आजादी छिन जाएगी और उन पर तमाम तरह की बंदिशें लगा दी जाएंगी। शादी के बाद वह अपने इसी डर के साथ ससुराल में कदम रखती हैं और खुलकर किसी से कुछ नहीं कह पातीं। उनके इस डर को दूर करने में ससुराल वालों की अहम भूमिका होनी चाहिए। आपको चाहिए कि जब आपके घर में बहू आए तो आप उस पर बंदिशें न लगाएं, चाहे वह पहनावे को लेकर हो, घर से बाहर जाने को लेकर या उसके कॅरियर को लेकर। आपको उसे आजादी देनी चाहिए। आपको उसे विश्वास दिलाना चाहिए कि जिस तरह से वह अपने मायके में आजाद थी, उसी तरह ससुराल में भी वह आजाद ही है।
मदद नहीं, उसका साथ दें...
आपने टीवी पर एक विज्ञापन देखा होगा, जिसमें नई बहू किचन में कुछ पका रही होती है, तभी सास वहां आती है और पूछती है कि क्या बना रही हो? बहू कहती है कि पापाजी के लिए हलवा बना रही हूं। तभी सास किसी बहाने से बहू को किचन से बाहर भेज देती है और हलवा चखती है। उसे हलवे में चीनी कम लगती है तो वह और डाल देती है। सभी हलवे के लिए बहू की तारीफ करते हैं तो सास मंद-मंद मुस्कुरा रही होती है। इसी तरह अपनों का साथ दिया जाता है और जताया नहीं जाता। अगर आप अपनी बहू को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं तो उसका साथ दें।
तुलना करने से बचें...
‘उसकी बहू को देखा है, वह सबकी कितनी सेवा करती है। कभी किसी से कुछ नहीं कहती और मुस्कुराते हुए सभी काम करती है।’ इस तरह की बातें अक्सर एक बहू को ससुराल में सुनने को मिलती हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी बहू की तुलना दूसरों से करते हैं और उसे उनके जैसा बनने की सीख देते हैं। हालांकि, आपको यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति का अपना अलग व्यक्तित्व होता है। सभी एक जैसे नहीं होते और न हो सकते हैं। आपको अपनी बहू को उसकी अच्छाइयों और कमियों के साथ स्वीकार करना चाहिए। जब आप उसकी तुलना किसी और से करते हैं तो जाने-अनजाने में आप उसे ठेस पहुंचाते हैं। कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसकी तुलना किसी और की जाए।
अगर आपको कुछ दिनों के लिए किसी नई जगह, नए और अनजान लोगों के बीच रहना पड़े तो आपको उस माहौल के हिसाब से खुद को ढालने में मुश्किल होगी। यही स्थिति जीवनभर के लिए हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कितनी दिक्कतें आएंगी। बस कुछ ऐसा ही शादी के बाद हर लडक़ी के साथ भी होता है। वह अचानक एक दिन खुद को नए घर में, नए परिवार में खुद को अकेला खड़ा पाती है। उसके मन में विचारों का सागर उमड़ रहा होता है।
पति का साथ है अहम...
एक लडक़ी शादी के बाद सिर्फ अपने पति के भरोसे ही ससुराल में कदम रखती है। हालांकि, अरेंज मेरिज के मामलों में पति-पत्नी भी एक-दूसरे को अच्छे से नहीं जानते, ऐसे में शादी के बाद हर लडक़े की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी पत्नी का साथ दे। लडक़े को समझना चाहिए कि एक लडक़ी अपना सबकुछ छोडक़र सिर्फ उसकी खातिर यहां आई है और अगर ऐसे में वह उसका साथ नहीं देगा तो ससुराल में कोई उसका साथ क्यों देगा। जब पति अपनी पत्नी को सम्मान देता है और उसका साथ देता है तो ससुराल में भी उसकी पत्नी का सम्मान होता है और सब उसके साथ होते हैं।
खुद को भी बदलें...
यह बात सच है कि बदलाव प्रकृति का नियम है। जिंदगी में सभी को बदलाव का सामना करना पड़ता है। विवाह के बाद भी ऐसा ही होता है। चाहे लडक़ा हो या लडक़ी या कोई परिवार। शादी के बाद हर किसी के जीवन में बदलाव आता ही है। हालांकि, आज भी शादी के बाद अधिकतर परिवारों में बदलाव की अपेक्षा हमेशा बहू से की जाती है। शादी के बाद सबसे ज्यादा बदलाव एक लडक़ी की जिंदगी में ही आता है। उसे अपने परिवार, दोस्तों, नाते-रिश्तेदारों से दूर होना पड़ता है, कई बार अपनी नौकरी, अपना शहर सब छोडऩा पड़ता है। अभी वह इन सब बदलावों को समझ भी नहीं पाती कि ससुराल के हिसाब से अन्य नए बदलावों का बोझ उस पर डाल दिया जाता है। बदलाव जरूरी है लेकिन इतना भी नहीं कि एक व्यक्ति की पूरी पहचान को ही बदल दे। आपको चाहिए कि केवल बहू से बदलाव की उम्मीद करने के बजाय, खुद में भी बदलाव लाएं। जिस तरह वह आपके परिवार के अनुसार ढलने की कोशिश कर रही है, आप भी बदलाव लाएं।
सिर्फ कहें नहीं, दिल से मानें बेटी
शादी के समय अक्सर यह कहा जाता है कि हम आपकी बेटी को बहू की तरह नहीं, बेटी की तरह रखेंगे। हालांकि, अधिकतर परिवारों में यह वाक्य महज कहने के लिए ही कहा जाता है। अधिकतर परिवारों में एक लडक़ी को बेटी का तो दूर, बहू का अधिकार भी सही तरह से नहीं मिल पाता। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहू आपके परिवार को पूरी तरह से अपनाए तो आपको भी अपने इस वाक्य को सार्थक करके दिखाना चाहिए। अपनी बहू को बेटी की ही तरह पूरे अधिकार देने चाहिए। जिस तरह आप अपनी बेटी की बड़ी से बड़ी गलती भी माफ कर देते हैं, उसी तरह आप अपनी बहू की गलतियों को भी नजरअंदाज कर सकते हैं। साथ ही, जिस तरह आप अपनी बेटी को डांटने का अधिकार रखते हैं, उसी तरह आप बहू के गलत होने पर उसे भी अधिकार से डांटिए। आपकी बहू को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आप उसके साथ परायों जैसा व्यवहार कर रहे हैं।
तारीफ करना न भूलें...
शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे अपनी तारीफ सुनना अच्छा नहीं लगता होगा। आपको भी अपनी बहू की तारीफ करनी चाहिए। हो सकता है कि आप पीठ पीछे बहू की तारीफ करते हों लेकिन उसके सामने कुछ न कहते हों या उसकी कमियां गिनाते हों तो आपको अपनी यह आदत और सोच बदलनी चाहिए। जब आप छोटे-छोटे कामों या बातों के लिए अपनी बहू के सामने उसकी तारीफ करेंगे तो उसे अच्छा लगेगा और उसका विश्वास भी बढ़ेगा। उसे अपनी कद्र का अहसास होगा।

Published on:
04 Dec 2017 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
