रिलेशनशिप

Gen Z को डेट करने से पहले जान लें ये 5 अनकहे सच, नहीं तो पछताएंगे

Gen Z Dating Terms: अगर आप जनरेशन Z से प्यार करते हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें, नहीं तो वे आपका दिल तोड़ सकते हैं।यहां कुछ पॉइंट्स बताए गए हैं, जिनसे आपको अपने रिश्ते में क्लैरिटी मिल सकती है।

2 min read
Aug 03, 2025
Things to know before dating Gen Z फोटो सोर्स – Freepik

Dating Gen Z : जनरेशन Z, यानी वे लोग जो 1997 से 2012 तक पैदा हुए हैं, इंटरनेट की दुनिया में बड़े हुए। टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ऐप्स तो जैसे उनकी दोस्त हैं। इनकी पहचान रंग-बिरंगी, खुले विचारों वाली और आत्मनिर्भर होती है। लेकिन क्या आपको इनका डेटिंग कल्चर पता है? जहां कई अलग-अलग टर्म्स से डेटिंग की स्टेजेस बताई जाती हैं।Gen Z अपनी डेटिंग लाइफ में इमोशनल  कनेक्शन और ओपन कम्युनिकेशन को महत्व देती है। लेकिन अगर आप इन 5 बातों को जाने बिना किसी Gen Z को डेट कर रहे हैं, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

From Branching To Banksying: नए दौर के रिश्तों के 10 नए डेटिंग ट्रेंड्स और उनके मायने

 मेंटल स्टेबिलिटी (Mental Stability)

अगर आप में मानसिक स्थिरता नहीं है, तो Gen Z आपसे जल्दी ही अलग हो सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं कि वे आपको पसंद नहीं करते, बल्कि इसलिए कि आपकी अस्थिरता उन्हें भारी लगती है। वे आपका ट्रॉमा मैनेज नहीं करना चाहते।Gen Z को वे लोग ज्यादा पसंद आते हैं जो इमोशनली अवेलेबल हों और सेल्फ-केयर को महत्व देते हों। लेकिन अगर कोई व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य के संघर्षों को नजरअंदाज करता है, तो Gen Z पीछे हट सकती है ,भले ही बाकी सब कुछ ठीक चल रहा हो।

सिचुएशनशिप्स (Situationships)

Gen Z जीवन में बहुत ज्यादा विकल्प चाहता है। ऑनलाइन कनेक्शन, सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के चलते यह संभव हो गया है।Gen Z के लिए “बॉयफ्रेंड” या “गर्लफ्रेंड” कहना जरूरी नहीं लगता। वे बिना किसी स्टेटस टैग के भी रिलेशनशिप में रहना कूल मानते हैं।यह कम अवॉयडेंस और ज्यादा स्पेस, कंफर्ट और ईमानदारी के साथ एडवांस होने का तरीका है।जहां कोई जबरदस्ती या अनावश्यक टकराव नहीं होता।

लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप नहीं (No to Long-Term Relationships)

Gen Z गहरे कनेक्शन को महत्व देती है, लेकिन तभी कमिटमेंट करती है जब वे पूरी तरह से तैयार महसूस करती है, न कि किसी और की समय-सीमा पर।वे "ट्राय बिफोर यू टाई" में विश्वास रखते हैं। यानी शादी से पहले हर ऑप्शन को समझना और एक्सपीरियंस करना जरूरी है।कुछ Gen Z मानते हैं कि शादी जरूरी नहीं है। इसके बजाय, वे लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप की आशा करते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर विकल्प खुले रखना चाहते हैं।

रिस्पेक्ट और इक्वलिटी (Respect and Equality)

Gen Z को रिश्तों में सिर्फ प्यार नहीं, बराबरी और सम्मान भी चाहिए। पहले एक पार्टनर चुप रहता था, लेकिन आज की जनरेशन दोनों की बात को जरूरी मानती है।उन्हें कंट्रोल पसंद नहीं होता। वे चाहते हैं कि बाउंड्रीज का ध्यान रखा जाए और दोनों की फीलिंग्स को समान रूप से समझा जाए।टॉक्सिक चीजें जैसे जलन, डॉमिनेंस, कंट्रोल ये सब Gen Z को मंजूर नहीं। उनके लिए रिश्ता वही सही है, जहां दोनों को बोलने की आजादी हो और प्यार के साथ डिग्निटी भी मिले।

ओपन कम्युनिकेशन (Open Communication)

आज की जनरेशन के लिए रिलेशनशिप का मतलब सिर्फ साथ रहना नहीं, बल्कि दिल से जुड़ना है और यह जुड़ाव तभी मुमकिन है जब बातों में खुलापन हो।Gen Z को बातें छुपाना या इशारों में समझने का तरीका पसंद नहीं। वे हर भावना, कन्फ्यूजन या समस्या पर खुलकर बात करना जरूरी समझते हैं।उनके लिए ओपन कम्युनिकेशन ही हेल्दी रिलेशन की पहली शर्त है चाहे छोटी-सी नाराजगी हो या किसी बड़े डिसीजन की बात। जब तक दो लोग एक-दूसरे से साफ-साफ बात नहीं करेंगे, तब तक रिश्ता टिक नहीं।

(इस स्टोरी में डिजिटल पत्रिका के साथ इंटर्नशिप कर रही नव्या शर्मा ने रचनात्मक सहयोग दिया है।)

ये भी पढ़ें

Toxic Relationship Signs: क्या आप ही हैं अपने रिश्ते की सबसे बड़ी दिक्कत? इन 6 बातों से करें पहचान

Also Read
View All

अगली खबर