15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलतफहमियों से बढ़ रही है क्रूरता, करना सीखें नजरअंदाज

आमतौर पर गलतफहमी का अर्थ होता है- ऐसी स्थिति जब कोई व्यक्ति दूसरे की बात या भावनाओं को समझने में असमर्थ होता है

2 min read
Google source verification
Misunderstanding in Relationship

Misunderstanding in Relationship

छोटी-सी भी गलतफहमी रिश्ते में कड़वाहट ला सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि रिश्ते में $गलतफहमियां न आने दें और अगर आ ही गई हैं तो उसे फौरन दूर कर लें। आमतौर पर गलतफहमी का अर्थ होता है- ऐसी स्थिति जब कोई व्यक्ति दूसरे की बात या भावनाओं को समझने में असमर्थ होता है।

अवैध संबंध के शक के चलते की पत्नी की हत्या

राजधानी दिल्ली के एक गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे पहले दोनों में काफी झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार पति को शक था कि उसका किसी और से भी संबंध है। पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और फिर उसने ३ व ५ साल की बच्चियों की हत्या कर दी। नोएडा के एक गांव में पति ने दो बच्चों के सामने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले चाकू से पत्नी का गला काटा।

दंपति में अलगाव आम बात है, लेकिन

ये कुछ बानगियां हैं, जिसमें रिश्तों में आई शक की छोटी सी दरार के कारण कैसे क्रूरता की हदें पार कर दी गईं। जबकि पति-पत्नी में छोटे-छोटे मनमुटाव आम बात मानी जाती है। हमारी बदल रही जीवनशैली में अब ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। विशेषज्ञों के अनुसार रिश्तों में आई गलतफहमियों को जितनी जल्दी सुलझा लिया जाए, उतना ही अच्छा है। आखिर कैसे करें इसे हैंडिल, बता रही हैं मनोचिकित्सक नियति धवन...

बात जारी रखें...

नाराज होकर बोलचाल बंद करने की बजाय उससे बात करें। लेकिन उस समय जब वह सुनने के मूड में हो।
* जो हुआ उसके लिए साथी को दोषी न ठहराएं, बल्कि जो हुआ, उससे कैसे निबटा जाए, इस पर बात करें।
* अपने पार्टनर की बात को बहुत ध्यान व धैर्य से सुनें। बेशक आपको बुरा लग रहा हो, पर बात पूरी होने के बाद ही कुछ कहें या निर्णय लें। संवादहीनता रिश्तों को सबसे ज्यादा खोखला करती है। गलती हुई है, तो ‘सॉरी’ कहने में हिचकें नहीं।