शहर की जीवनदायनी बिछिया नदी को स्वच्छ बनाने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भी कदम बढ़ाया है। नदी में घुसकर न केवल कचरा बल्कि प्रवाह में बाधा बनी खज्जी को भी बाहर निकाला है। करीब 3 घंटे से अधिक समय तक नदी की सफाई के लिए छात्रों ने श्रमदान किया। इस बीच नगर निगम के कई कर्मचारी भी पहुंचे थे, जिसमें सफाईकर्मी भी शामिल रहे।