1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Premanand Ji Maharaj: पति-पत्नी में होती है अनबन तो फॉलो कर लें स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के ये 5 सीक्रेट बातें

Premanand Ji Maharaj: पति-पत्नी का रिश्ता खास होता है और इसे मजबूत बनाना हमारे ही हाथ में है। स्वामी प्रेमानंद महाराज जी की ये 5 बातें न केवल अनबन को सुलझाने में मदद करेंगी, बल्कि आपके रिश्ते में नई उमंग और मिठास भी लाएंगी।

2 min read
Google source verification
Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj: पति-पत्नी का रिश्ता जीवन का सबसे अनमोल रिश्ता होता है। लेकिन कई बार आपसी मतभेद या अनबन हो जाना भी स्वाभाविक है। ऐसे में रिश्ते को सही दिशा देने के लिए समझदारी और छोटे-छोटे प्रयास जरूरी होते हैं। रिश्ते को बेवजह बातों में उलझाने से बढ़िया हर किसी को इसे मजबूती से निभाना आना चाहिए। स्वामी प्रेमानंद महाराज जी (Relationship Tips By Premanand Ji Maharaj) ने पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए 5 आसान और असरदार बातें बताई हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते को और बेहतर बना सकते हैं।

Premanand Ji Maharaj: 1. सकारात्मक संवाद करें

    बातचीत किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होती है। स्वामी जी (Swami Premanand Maharaj) का मानना है कि पति-पत्नी को अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करनी चाहिए। अपनी बातों को बिना डर या झिझक के साझा करें और अपने पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें। संवाद के दौरान किसी भी प्रकार की आलोचना या गुस्से से बचें। अपनी बात को स्नेह और विनम्रता से कहें। जब आप एक-दूसरे की बातों को समझने की कोशिश करेंगे तो गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ते में नयापन आएगा।

    2. एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और उनका सम्मान करें

      हर इंसान चाहता है कि उनकी भावनाओं को समझा और सराहा जाए। स्वामी जी कहते हैं कि अपने पार्टनर के नजरिए को समझने की कोशिश करें। उनके विचारों और भावनाओं का सम्मान करें। जब आप उनकी जरूरतों और इच्छाओं को महत्व देंगे तो आपके रिश्ते में गहरा विश्वास और प्यार बढ़ेगा। यह आदत छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़ों को भी दूर करने में मदद करती है।

      यह भी पढ़ें: पार्टनर के साथ हेल्दी रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी कभी लड़ाई

      3. माफ करना और भूल जाना सीखें

        हर रिश्ता तब मजबूत बनता है, जब उसमें माफी की जगह हो। गलतियां हर किसी से होती हैं, लेकिन उन्हें दिल से माफ कर देना और बीती बातों को भुला देना रिश्ते को मजबूत बनाता है। स्वामी प्रेमानंद महाराज जी के अनुसार छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना और किसी गलती के लिए बड़े दिल से माफी मांगना या देना रिश्ते में सकारात्मकता लाता है। माफी न केवल खटास को दूर करती है, बल्कि रिश्ते में प्यार और सुकून भी लाती है।

        4. एक-दूसरे को समय दें

          आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम अपने रिश्तों के लिए समय नहीं निकाल पाते। स्वामी जी बताते हैं कि अपने पार्टनर के साथ बिताया गया समय रिश्ते को मजबूत और खुशहाल बनाता है। इसके लिए आप एक साथ खाना खाएं, घूमने जाएं या साथ में कोई नई चीज सीखें। छोटी-छोटी बातों और पलों को साथ में बिताना आपके रिश्ते में नयापन और गर्मजोशी लाएगा।

          यह भी पढ़ें: Long Distance Relationship में ना करें ये गलतियां, रिश्ते को Life Long बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

          5. धैर्य और विश्वास बनाए रखें

            हर रिश्ता विश्वास और धैर्य पर टिका होता है। जीवन में कभी-कभी मुश्किल समय आता है, लेकिन उसे धैर्य और समझदारी से संभालना जरूरी है। स्वामी जी के अनुसार शक किसी भी रिश्ते को कमजोर कर सकता है। इसलिए अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा रखें और किसी भी प्रकार की नकारात्मकता से बचें। धैर्य और विश्वास आपके रिश्ते को स्थायित्व और मजबूती बनाएं रखेंगें।