
rakhi, raksha bandhan, rakshabandhan muhurat, rakshabandhan, lifestyle tips in hindi, fashion tips in hindi, fashion
इस बार 26 अगस्त को रक्षाबंधन (राखी) का त्यौहार मनाया जाएगा। राखी का त्योहार भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक है। राखी पर आमतौर पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते है, लेकिन क्यों न इस राखी परंपरा से हटकर बहन अपने प्यारे भाई को कुछ उपहार में देकर उसे हैरान कर दे। उपहार ऐसा हो जिसे देकर आप अपने प्यारे भाई को अहसास दिला सकती हैं कि वह आपके लिए कितनी अहमियत रखता है।
(1) कई लोग बचपन से प्लेन में उड़ान भरने या उड़ते प्लेन को निहारने के बड़े शौकीन होते हैं। अगर आपका भाई उनमें से एक है तो आप उसे सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर माइक्रोलाइट प्लेन का अनुभव करा सकती हैं।
(2) अगर आपके भाई को ब्रांडेड चीजें पसंद हैं तो आप उसे उसकी पसंद की लक्जरी लेबल की कोई चीज गिफ्ट कर सकती हैं।
(3) आजकल की युवा पीढ़ी को पढ़ाई और नौकरी की तलाश में घर से दूर दूसरे शहर जाकर रहना पड़ता है, ऐसे में उन्हें खर्च का बंदोबस्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो इस बार जिम्मेदार बहन बनते हुए भाई को गिफ्ट में सुपरमार्केट्स से खरीदारी का वाउचर दे दीजिए, यकीन मानिए अगर वह जिदंगी भर के लिए आपको शुक्रिया न भी कहे तो भी लंबे अरसे तक जरूर आपका शुक्रगुजार जरूर होगा।
(4) टेस्टी फूड भी एक बेहतर विकल्प है। आप चाहे तो अपने भाई के पसंदीदा व्यंजन या पेय पदार्थ का वाउचर उसे गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल टी वाउचर गिफ्ट करना भी चलन में है और आपका प्यारा भाई निश्चित रूप से आपसे ऐसा गिफ्ट पाकर बेहद खुश होगा।
(5) आप चाहे तो अपने भाई को कही बाहर घूमने के लिए टूर पैकेज भी बुक करवा सकती है। यह प्लेस आसपास का कोई दर्शनीय स्थल हो सकता है या फिर आपके बजट के अनुसार कोई दूसरा स्थान, जहां आपका भाई जाना पसंद करें।
Published on:
24 Aug 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
