25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Relationship Tips : अरेंज मैरिज में इस तरह बढ़ा सकते हैं आपसी अडंरस्टेंडिंग

Relationship Tips: अरेंज मैरिज एक नए रिश्ते की शुरुआत होती है। जिनमें दो अनजान लोग एक-दूसरे को सही तरीके से नहीं जानते हैं। शुरू-शुरू में असहज महसूस करना नेचुरल है परन्तु वक्त के साथ धीरे-धीरे आप अपने पार्टनर को समझने लगते हैं।

2 min read
Google source verification
Relationship Tips

How to bring the feeling of love in arranged marriage

Relationship Tips: नई दिल्ली। अरेंज मैरिज आज कल के नए युग में एक प्रकार की पुरानी रीत मानी जाती है लेकिन भारत में ये आज भी बहुत प्रचलित है। भारत में अभी भी कई लोग अपने परिवार के पसंद से शादी करना सही समझते हैं। लव मैरिज फेमस होने के बाद भी भारत में अरेंज मैरिज का कल्चर अभी खत्म नहीं हुआ है। कई लोगों का सोचना आज भी यही है कि परिवार द्वारा कराई गई शादी अधिक सक्सेसफुल होती है। लेकिन अरेंज मैरिज में भी कुछ अपनी अलग समस्याएं होती हैं। जैसे कि आप एक अनजान व्यक्ति से शादी कर रहे हों पर उसके साथ रहने में कुछ दिन असहज महसूस होना लाजिम है। धीरे-धीरे आप उनको जानते जाते हो वैसे ही आप दोनों के बीच का प्यार बढ़ने लगता है। यदि आपकी भी कुछ दिनों में अरेंज मैरिज होने वाली है तो ये टिप्स आपके लिए ही हैं।

यह भी पढ़ें-शादीशुदा कपल्स को पता होनी चाहिए ये बातें

1. अपना समय एक-दूसरे को दें
एक दूसरे से बात करें। जितना हो सके एक दूसरे को समझने की कोशिश करें क्योंकि अंत में आप दोनों को ही साथ में रहना है। जिसके लिए एक दूसरे से बात करना बेहद जरूरी है। इसके साथ में आप उनका इंटरेस्ट और उनकी हॉबी भी जान सकते हैं। जैसे कि आपका पसंदीदा गेम क्रिकेट है तो उनका क्या है, या उन्हें अपनी लाइफ में क्या-क्या करना पसंद है। जितना ज्यादा आप एक दूसरे की पसंद नापसंद को अच्छे से जान पाएंगे उतनी जल्दी आप कम्फर्टेबले हो सकेंगे।

2- शिकायत कम करें
अरेंज मैरिज सिर्फ पति पत्नी का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी रिश्ता होता है जिनमें आपसे सामने वाला हद से ज्यादा उम्मीद रखता है। लड़कियों को कई बार थोड़ी-बहुत परेशानी इसलिए आती है क्योंकि नए जगह के अपने कुछ अलग रिवाज होते हैं। जिनको सीखने में या अपनाने में आपको थोड़ा वक्त लग सकता है। पर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। समय के साथ सब नार्मल हो जाता है। ऐसे में आप ज्यादा शिकायत ना करें ना ही ज्यादा परेशान हो। बल्कि सामने वाले से बैठ कर बात करें और अपनी समस्या को दूर करें।

यह भी पढ़ें- जानें किन वजहों से होती है कपल्स में लड़ाइयां

3. दिलचस्पी दिखाएं
अरेंज मैरिज जिसमें आप एक-दूसरे को बिलकुल नहीं जानते होते हैं। इसलिए एक-दूसरे में थोड़ी दिलचस्पी दिखाएं। उनसे जुड़ी हुई चीजों को अच्छे से जानने की कोशिश करें। क्योंकि रिश्ता बरकरार रखने के लिए एक-दूसरे में दिलचस्पी रखना जरूरी है। वरना आपका ये रिश्ता कुछ समय बाद नीरस हो जाएगा और आपकी रुचि खत्म होती जाएगी।

4. नई राह बनाएं
अरेंज मैरिज में शादी के बाद आपको एक नई राह बनानी चाहिए। जिसमें आप अपने साथ सामने वाले की भी राय को जरुर शामिल करें। उनके साथ बैठ कर बातें करेँ की लाइफ ,में और क्या करा जा सकता है। कैसे हंसी- खुशी आप दोनों अपनी लाइफ को आगे बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें- दांपत्य जीवन को खुशियों से कैसे भरें