
sorry
गलतियां हर किसी से होती हैं और रिलेशनशिप में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिसके लिए सॉरी कहना पड़ता है। सॉरी कहने को छोटा सा लव्ज है, लकिन रिश्तों में बिगड़ती बात को यह शब्द एक ही झटके में संभाल सकता है। हालांकि बार बार सॉरी कहना भी आपके रिश्ते के लिए नुकसानदेह हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि जिस सॉरी से सारी मुसीबतों का हल हो जाता है, उसी सॉरी से रिश्ते कैसे बिखर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं बार बार सॉरी बोलने के नुकसान -
कमजोर होता है मनोबल
बार बार खुद को दोषी समझना आपका मनोबल कमजोर कर सकता है। इससे मन में हीन भावना जन्म लेती है और यह हीन भावना आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। आमतौर पर बचपन में जिन लोगों के साथ ज्यादा सख्ती बरती जाती है, बड़े होने के बाद ऐसे लोगों का आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है। ऐसे लोग जीवन में हर निर्णय लेने से पहले दूसरों की प्रतिक्रिया के बोर में ज्यादा सोचते हैं। वे हमेशा ही सुरक्षित रास्ते पर चलना चाहते हैं और जीवन में रिस्क नहीं लेना चाहते।
यह होता है नुकसान
अति संवेदनशीन लोग छोटी छोटी बातों पर घंटों सोचते रहते हैं। इसके बाद किसी पुरानी बात को याद दिलाकर सामने वाले से माफी मांगते हैं। कभी कबार ऐसा ठीक है, लेकिन हर बार यह अच्छा नहीं है। हो सकता है कि आपकी यह बात सामने वाले का अच्छा खासा मूड खराब कर दे। इससे रिलेशनशिप पर असर पड़ता है।
समझें खुशी क महत्व
अपने आसपास लोगों को खुश रखने और तारीफें बटोरने के चक्कर में कुछ लोग हमेशा दूसरों के बारे में ही सोचते रहते हैं। वक्त बीतने के बाद इनके जीवन में ऐसा दौर भी आता है जब इन्हें अहसास होता है कि मैं ही सबके लिए इतना कुछ करता रहा, किसी को मेरी परवाह नहीं है। दूसरों की परवाह करना अच्छी बात है, लेकिन इस चक्कर में खुद को या अपनी खुशियों को भूल जाना ठीक नहीं।
Published on:
07 Mar 2018 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
