
Dating Tips For Partner
Dating Tips: रिश्ते में एक-दूसरे को खुश करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस थोड़ा-सा ध्यान और प्यार चाहिए। ऐसा नहीं कि उन्हें इम्प्रेस करने के लिए महंगे गिफ्ट्स या बड़े-बड़े सरप्राइज देने की जरूरत हो। बल्कि, छोटी-छोटी चीजें भी असर करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को खास महसूस कराना चाहते हैं, तो इन आसान और इम्प्रेसिव टिप्स को जरूर अपनाएं।
डेट पर टाइम पर पहुंचना बहुत इम्पॉर्टेंट होता है। इससे पार्टनर को लगेगा कि आप उन्हें सीरियसली लेते हैं और उनका समय आपके लिए कीमती है। एक छोटी-सी बात है, लेकिन इसका इम्पैक्ट बड़ा होता है।
खाना ऑर्डर करने से पहले उनसे पूछें कि उन्हें क्या पसंद है। ये छोटा-सा सवाल, जैसे "तुम्हें क्या खाना है?” उन्हें ये फील कराएगा कि आप उनकी पसंद का ध्यान रखते हैं। ये एक इम्प्रेसिव मूव है जो आपके रिलेशनशिप को और भी स्पेशल बनाता है।
तारीफ हर किसी को पसंद होती है, खासकर तब जब वो दिल से की गई हो। चाहे वो उनके कपड़े हों, उनके बातचीत का तरीका हो या उनकी किसी खास आदत की बात हो, तारीफ करना आपके रिलेशन पर पॉजिटिव इफेक्ट डालता है। लेकिन तारीफ सच्ची होनी चाहिए, बनावटी नहीं।
डेट के दौरान जो भी छोटी-छोटी बातें वो बताएं, उन्हें ध्यान से सुनें। जैसे अगर उन्होंने कहा कि उन्हें चाय पसंद है और अगली बार आप बिना पूछे चाय ऑर्डर कर दें, तो वो इस पर बहुत खुश होंगे। इससे पार्टनर को लगेगा कि आप उनकी बातों को सच में ध्यान से सुनते हैं और उन्हें समझते हैं।
रिश्ते में थोड़ी स्पेस जरूरी होती है। हर चीज़ में दखल देने से बेहतर है कि आप उन्हें उनकी आजादी दें। ज्यादा पॉजेसिव होने से रिश्ते पर असर पड़ सकता है। इसलिए रिलेशनशिप में एक बैलेंस बनाए रखें।
अपने पार्टनर को किसी और से कंपेयर करने से बचें। उन्हें जैसा है, वैसे ही अपनाएं। कंपेरिजन से रिश्ते में नेगेटिविटी आ सकती है। उन्हें बताएं कि वो आपके लिए बेस्ट हैं।
अच्छा ड्रेसिंग सेंस भी आपके इम्प्रेशन को बढ़ाता है। डेट पर जाते समय थोड़ा अच्छे से तैयार हों, पर ओवरड्रेस न करें। चेहरा क्लीन और सिंपल लुक रखें जो आप पर सूट करता हो। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और पार्टनर भी इम्प्रेस होंगे।
Published on:
10 Nov 2024 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allरिलेशनशिप
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
