
आचार्य चाणक्य अनुसार किसी से भूलकर भी न करें ये 5 बातें शेयर
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की नीतियों ने हमेशा ही लोगों के मार्गदर्शन करने का काम किया है। इनकी नीतियों के बल पर ही चंद्रगुप्त मौर्य को सम्राट की गद्दी प्राप्त हो सकी। चाणक्य ने अपनी नीतियों में मनुष्य के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बताया है। इनकी नीतियों से इस बात की समझ मिलती है कि व्यक्ति को किस परिस्थिति में कैसा आचरण करना चाहिए। किन चीजों को ध्यान में रखकर सफलता हासिल की जा सकती है। जीवन में क्या सही है और क्या गलत। यहां हम जानेंगे चाणक्य नीति के उस श्लोक के बारे में जिसमें ऐसी 5 बातों को जिक्र किया गया है जो मनुष्य को किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए।
चाणक्य नीति कहती है कि पति-पत्नी के बीच की बातें किसी दूसरे को नहीं पता चलनी चाहिए। चाहे आपका कोई सच्चा और अच्छा दोस्त ही क्यों न हो उससे भी अपनी शादीशुदा लाइफ की बातें शेयर न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपके वैवाहिक रिश्ते में दरार आ सकती है। जैसे अगर आपका अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है अगर आप गुस्से में आकर इस बारे में अपने दोस्त को बता देते हैं। वहीं जब आपके पार्टनर से आपके संबंध ठीक हो जाते हैं और ये बात उसके सामने निकलकर आती है तो इससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इसलिए अपनी पर्सनल बातों को शेयर करने से बचें।
व्यक्ति को अपने अपमान की बात भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपकी छवि कमजोर होती है जिससे दूसरों लोगों के बीच आपका मान-सम्मान कम हो सकता है।
आर्थिक नुकसान की बातें भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से लोग आपकी मदद करने की बजाय आपसे दूरी बनाने लगेंगे। जिससे आपकी समस्या का हल होने की बजाय आपकी मुसीबतें और भी अधिक बढ़ जाएंगी।
अपने दुख और परेशानी की बातें भी हर किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इस दुनिया में आपकी मदद करने वाले लोग कम ही मिलेंगे लेकिन आपका पीठ पीछे मजाक उड़ाने वाले बहुत मिलेंगे। इसलिए दुख की बातें किसी से शेयर करके कोई फायदा नहीं होता।
यह भी पढ़ें: शनि की राशि में एक महीने तक विराजमान रहेंगे सूर्य देव, 4 राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
Published on:
25 Jan 2022 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
