26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र अनुसार ‘मालामाल’ बनाते हैं ऐसे सपने!

कहते हैं अच्छे सपनों का जिक्र इंसान को किसी से नहीं करना चाहिए वहीं बुरा सपना जितने लोगों को हो सके बता देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
dream interpretation, dream interpretation about money, dream astrology, dreams, sapno ka matlab,

स्वप्न शास्त्र अनुसार 'मालामाल' बनाते हैं ऐसे सपने!

Dreams And Money: सपने में इंसान सोते हुए कई चीजें देखता है। स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने में दिखने वाली हर एक चीज का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। कहते हैं अच्छे सपनों का जिक्र इंसान को किसी से नहीं करना चाहिए वहीं बुरा सपना जितने लोगों को हो सके बता देना चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकता है। आज यहां हम बात करेंगे ऐसे सपनों के बारे में जो मालामाल बनने का संकेत देते हैं।

सपने में सफेद कमल का फूल देखना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। ये सपना देवी लक्ष्मी की कृपा बरसने का संकेत देता है। ये सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है।

सपने में हाथी देखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। ये सपना मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने का भी संकेत देता है।

सपने में फलों से लदा वृक्ष देखने का मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है। ये सपना अगर किसी व्यापारी को दिखता है तो इसका मतलब है कि उसे कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।

सपने में बड़ा महल या इमारत देखना भी शुभ माना जाता है। ये सपना कहीं से अचानक से धन की प्राप्ति होने का संकेत देता है। ये सपना आपकी धन-संपत्ति में इजाफा होने का भी संकेत देता है।

सपने में पैसों के नोट दिखाई देना बेहद शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपकी लॉटरी लगने वाली है। यानी आप जल्द मालामाल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: अंकज्योतिष: अगर इनमें से किसी एक तारीख में हुआ है आपका जन्म तो किस्मत वाले हैं आप, नहीं होगी धन की कभी कमी

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)