शनि का राशि परिवर्तन कब? शनि 5 जून को वक्री होंगे। फिर 12 जुलाई में वक्री अवस्था में ही कुंभ राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में शनि 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे। ये 6 महीने की अवधि कई राशि वालों के जीवन में बड़े बदलाव होने के संकेत दे रही है। क्योंकि इस दौरान जो राशियां शनि के प्रभाव से मुक्त हो गई थीं वो फिर से इसकी चपेट में आ जायेंगी। वहीं जिन पर शनि की दशा नई-नई शुरू हुई थी उन राशियों को कुछ समय के लिए मुक्ति मिल जाएगी।
फिर से शनि साढ़े साती की चपेट में आएंगे इस राशि के जातक: 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन 12 जुलाई को शनि के फिर से मकर राशि में आने के कारण धनु वाले एक बार फिर शनि की दशा की चपेट में आ जायेंगे। 12 जुलाई से 17 जनवरी 2023 की अवधि धनु वालों के लिए काफी कष्टकारी साबित होगी। इस दौरान इस राशि के जातकों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी। लेकिन 17 जनवरी 2023 के बाद आपको पूरी तरह से शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी।
6 महीने तक शनि इन राशि वालों को भी करेंगे परेशान: धनु राशि के अलावा इस अवधि में मिथुन और तुला वाले भी शनि की दशा की चपेट में आ जायेंगे। इन पर इस दौरान शनि की ढैय्या रहेगी। इसके अलावा मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। वहीं इस अवधि में कर्क, वृश्चिक और मीन वालों को राहत मिलेगी।6 महीने तक शनि ढैय्या की चपेट में रहेंगे इन दो राशियों के लोग, झेलनी पड़ सकती हैं तमाम परेशानियां
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)