
भोपाल में गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे गूंजते हुए....फोटो— अजय शर्मा

बीकानेर के देवीकुण्ड सागर अनंत चतुर्दर्शी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ढोल-ताशों पर नाचते-गाते, गणपति के जयकारें लगाते हुए लोग देवीकुण्ड सागर पहुंचे और वहां विधि विधान से गणपति का विसर्जन किया। फोटो— नौशाद अली।

शहडोल में भक्तगण पूरे उत्साह के साथ

ग्वालियर के सागर ताल में गणपति विसर्जन के लिए जाते गणपति….फोटो — शशिभूषण पाण्डेय

सूरत में दस दिनों तक चली पूजा के बाद सूरत के लाखों श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से उन्हें विदाई दी। इस मौके पर भक्तों का सैलाब नजर आया। गुलाल के साथ नाचते-झूमते भक्तों ने बप्पा को लेकर घाटों और कृत्रिम तालाबों पर पहुंचे और प्रतिमाओं को विसर्जित किया। फोटो— मुकेश त्रिवेदी

उदयपुर में गणेश विसर्जन से पूर्व महिला श्रद्धालु प्रतिमा के साथ सेल्फी लेती हुईं। फोटो— प्रमोद सोनी

जबलपुर में बारिश की बीच विसर्जन का क्रम जारी रहा। तिलवारा घाट विसजन कुंड में क्रेन से विसर्जन करते हुए। फोटो— अफरोज खान

शहडोल में भक्तगणों ने पूरे उत्साह के साथ गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।फ़ोटो— अजय गुप्ता