चंदन लगाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना माथे पर चंदन का टीका लगाने से राहु ग्रह को मजबूती मिलती है जिससे आपका दिमाग भी शांत होता है और जिसे धीरे-धीरे आप गुस्सा भी कम करने लगते हैं। चंदन का इस्तेमाल आप परफ्यूम, अगरबत्ती, धूपबत्ती की सुगंध से या टेलकम पाउडर के रूप में भी कर सकते हैं।
सूर्य देव को अर्घ्य दें
माना जाता है कि यदि आप प्रतिदिन सुबह स्नान के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं और उनका ध्यान करते हैं तो इससे भी आपको मानसिक शांति मिलती है। इसके अलावा रोजाना घर की पूर्व दिशा में सुबह-शाम दीपक जलाने से भी जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है।
मोती रत्न धारण करें
ज्योतिष शास्त्र में मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से बताया गया है और चंद्र ग्रह का आधिपत्य आपके मन पर होता है। ऐसे में यदि आपको बार-बार गुस्सा आता है और आप अपने आप पर काबू नहीं रख पाते हैं तो किसी पेंडेंट या अंगूठी में मोती रत्न जड़वाकर पहनने से भी लाभ हो सकता है। इसके लिए आप किसी ज्योतिषी की सलाह से शुभ मुहूर्त और विधि के अनुसार मोती रत्न धारण कर सकते हैं। मान्यता है कि मोती रत्न धारण करने से कुंडली में चंद्रमा को मजबूती मिलती है और मन शांत होता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)