30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: ‘राजयोग’ लेकर जन्मे होते हैं इन अक्षर के नाम वाले लोग, आजीवन मिलता है भाग्य का साथ

Name Astrology: आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग 'राजयोग' लेकर पैदा होते हैं।

2 min read
Google source verification
Name Astrology, lucky names, lucky hindu names, lucky boys names, lucky girls names, namology,

ज्योतिष: 'राजयोग' लेकर जन्मे होते हैं इन अक्षर के नाम वाले लोग, आजीवन मिलता है भाग्य का साथ

ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन मिलता है। हिंदू धर्म में अधिकतर लोगों का नाम उनकी जन्म राशि के अनुसार ही रखा गया होता है। कहते हैं राशि आधारित नाम अधिक प्रभावी होते हैं। ये हमारे भाग्य का प्रबल बनाते हैं। जन्म के समय चंद्रमा जिस राशि में होता है उस राशि के अक्षर के आधार पर भी व्यक्ति का नाम रखा जाता है। आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करेंगे जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग 'राजयोग' लेकर पैदा होते हैं।

B अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनकी किस्मत ऊंची मानी जाती है। ज्योतिष अनुसार ये लोग राजयोग लेकर पैदा हुए माने जाते हैं। इन्हें किस्मत से सबकुछ हासिल होता है। ये स्वभाव से हंसमुख होते हैं। ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। इन्हें हर का में भाग्य का खूब साथ मिलता है।

D अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनका दिमाग काफी तेज होता है। साथ ही ये किस्मत के धनी भी माने जाते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है। एक बार जिस काम को करने की सोच लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इनका जीवन सुख-सुविधाओं से भरा होता है। भाग्य से इन्हें वो सबकुछ हासिल होता है जिसकी इन्हें चाह होती है।

H अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है उनकी किस्मत काफी ऊंची मानी जाती है। इनका शुरुआती जीवन भले ही संघर्ष में बीते लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ इनके जीवन में धन-समृद्धि आती चली जाती है। इनके जीवन में 'राजयोग' का सुख लिखा होता है। उम्र के एक पड़ाव में आकर ये राजा-महाराजाओं वाला सुख लेते हैं।
यह भी पढ़ें: मूलांक 5 वालों की ये कमजोरी उनकी तरक्की के मार्ग में बनती है रोड़ा, तुरंत कर लें इसे दूर

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

Story Loader