5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष- अमंगल से बचना है तो मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये कार्य

Mangalwar Ke Upay: मान्यताओं अनुसार मंगलवार को कई तरह के कार्यों को करने की मनाही होती है। कहते हैं जो व्यक्ति इन कार्यों को करता है उसका जीवन परेशानियों से भर जाता है।

2 min read
Google source verification
mangalwar ke upay, mangalwar tips, mangalwar ke jyotish upay, mangalwar hanuman ji, hanuman ji, mangalwar remedies, Tuesday remedies,

ज्योतिष- मंगलवार के दिन इन कार्यों को करने से बचें, नहीं तो बढ़ सकती हैं परेशानियां

Tuesday Astro Tips: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली के मंदिरों में भक्तों का तांता लग जाता है। हर कोई अपने-अपने तरीकों से श्री राम भक्त हनुमान को प्रसन्न करने की कोशिश करता है। मान्यताओं अनुसार मंगलवार को कई तरह के कार्यों को करने की मनाही होती है। कहते हैं जो व्यक्ति इन कार्यों को करता है उसका जीवन परेशानियों से भर जाता है। जानिए ये कौन से कार्य हैं।

मान्यता है मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। इस दिन शेविंग करना, बाल कटवाना, नाखून काटना और बाल धुलना जैसे कार्य अशुभ माने जाते हैं। इससे धन हानि होने की आशंका रहती है।

इस दिन किसी को भी धन उधार देने से बचना चाहिए। इससे आर्थिक परेशानियां बढ़ने के आसार रहते हैं।

मंगलवार के दिन सात्विक रहना चाहिए। शराब और मांसाहार का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। नहीं तो कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस दिन उड़द की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए। मान्यता है उड़द खाने से शनि मंगल का संयोग आपकी सेहत को खराब कर सकता है।

इस दिन सौंदर्य प्रसाधन सामग्री खरीदने से बचना चाहिए। इससे वैवाहिक संबंधों में दरार आने के आसार रहते हैं। इस तरह की सामग्री खरीदने के लिए सोमवार और शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है।

इस दिन लोहे का समान खरीदने से बचना चाहिए। यही कारण है कि मंगलवार को वाहन खरीदना भी अशुभ माना जाता है।

इस दिन काले रंग के कपड़े खरीदने से बचना चाहिए। ये अशुभ माना जाता है। लाल रंग के कपड़े पहनना मंगलवार को शुभ माना जाता है।

मंगलवार के दिन दूध से बनी मिठाइयां नहीं खरीदनी चाहिए। क्योंकि दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है। ज्योतिष अनुसार चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के शत्रु हैं। इसलिए मंगल के दिन न ही दूध से बनी चीजों का प्रयोग करनी चाहिए और न ही इन्‍हें दान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दो दिन के अंतराल में दो बड़े ग्रह बदलेंगे राशि, 4 राशियों की होगी चांदी ही चांदी

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)