scriptBahula Chauth 2023 today importance authentic story puja vidhi cow worship bhadrapada bahula chauth katha | Bahula Chauth 2023: बहुला चौथ आज, यह है प्रामाणिक कथा | Patrika News

Bahula Chauth 2023: बहुला चौथ आज, यह है प्रामाणिक कथा

locationभोपालPublished: Sep 03, 2023 01:16:30 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

Bahula Chauth 2023: भाद्रपद महीने में भगवान श्रीकृष्ण , श्रीगणेश और गायों की पूजा का विशेष महत्व है। इसके कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चौथ, बोलचौथ और हेरंब संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है। यशोदानंदन श्रीकृष्ण ने अपनी प्रिय गाय को भविष्य में इस तिथि को बहुला चौथ के नाम से जाना जाने का वरदान दिया था तो आइये जानते हैं इसकी पूरी कथा...बहुला चौथ का महत्व और पूजा विधि..।

bahula_chauth.jpg
बहुला चौथ व्रत 2023
बहुला चतुर्थी का महत्व
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बहुला नाम की गाय भगवान को बहुत प्रिय थी, और उसकी भगवान से भक्ति अटूट थी। लेकिन उसकी परीक्षा के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने उसे वरदान दिया था कि अब से भाद्रपद कृष्ण पक्ष चतुर्थी को बहुला चौथ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही जो भी व्यक्ति इस दिन गायों की पूजा करेगा, उसे धन और संतान सुख प्राप्त होगा। इस वर्ष बहुला चतुर्थी व्रत 03 सितंबर रविवार को मनाया जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.