सिंह राशि: इस राशि वालों को इस योग से सबसे अधिक लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी। हर काम में सफलता प्राप्त होने के प्रबल योग हैं। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। नौकरी वालों को अच्छी नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। यात्रा से अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। धन की बचत कर सकेंगे।
मेष राशि: इस योग का लाभ मेष जातकों को भी मिलेगा। अटके हुए काम पूरे होंगे। पुराने निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। जो जातक विदेश जाने की सोच रहे हैं उनका सपना पूरा हो सकता है। अलग-अलग माध्यमों से धन की प्राप्ति के आसार हैं।
कर्क राशि: ये योग आपके लिए शुभ साबित होने वाला है। किसी काम में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। धन का प्रवाह अच्छा रहेगा। कार्यस्थल पर आपके काम की जमकर प्रशंसा होगी। व्यापारी जातकों की इस अवधि में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। कुल मिलाकर ये समय आपके लिए शानदार रहने वाला है।
मकर राशि: नौकरी और बिजनेस दोनों में ही सफलता प्राप्त होने के योग हैं। आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी। आय में बढ़ोतरी के प्रबल आसार हैं। कार्यस्थल पर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा खासा लाभ प्राप्त होने की संभावना है। धन की बचत करने में सफल रहेंगे। इन राशियों के लोग होते हैं सबसे ज्यादा बुद्धिमान और तेज-तर्रार, देखें क्या आप भी हैं इनमें शामिल