बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल मंत्र: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बड़े या बुढ़वा मंगल के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर इस मंत्र का 108 बार जाप करें-
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय|
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से बड़े मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा के साथ इस मंत्र का 108 बार जाप करता है उसके जीवन में बजरंगबली की कृपा से सदा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
आर्थिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है ये उपाय
बड़े मंगल के दिन बरगद के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर लाएं। इस पत्ते को अच्छी तरह पानी से साफ करके भगवान हनुमान के सामने रखकर इस पर केसर के चंदन से श्रीराम लिखें और फिर पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती। ध्यान रखें कि पत्ता सूख जाए तो उसे बहते हुए जल या गंगा जी में प्रवाहित कर दें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)